Explore

Search

November 13, 2025 3:35 am

JDA: सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक एलीवेटेड रोड , चाकसू के ग्राम काठावाला में सृजित नवीन आवासीय योजना में विकास कार्य

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

JDA Newsजयपुर, 09 अप्रैल। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा महोदय के निर्देशन एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा महोदय के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर के सुनियोजित एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 365.00 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये।

बैठक में जोन-8 में स्वर्ण विहार आवासीय योजना एवं अन्य योजनाओं में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मतीकरण एवं अन्य सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु 13.52 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-7 में हरनाथपुरा क्षेत्र में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मतीकरण एवं अन्य सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु 5.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जोन-7 में गोकुल नगर आवासीय योजना क्षेत्र में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मतीकरण एवं अन्य सड़कों के नवीनीकरण कार्य हेतु 5.68 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट के पास तक वाया चोरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलीवेटेड रोड के निर्माण हेतु 240.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जयपुर में मानसून के दौरान अतिवृष्टि/ जल भराव होने की स्थिति में बाढ़ नियंत्रण हेतु 3.51 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। लांगडियावास में आनन्द वन पार्क के विकास हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

लोहामण्डी आवासीय योजना में पार्कों के विकास हेतु 2.91 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। गोनेर रोड़ के पास स्थित नाले के कायाकल्प हेतु 32.24 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-11 में रिंग रोड़ से नेवटा महापुरा 200 फीट रोड़ तक सड़क निर्माण हेतु 7.22 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। महापुरा से नेवटा तक 200 फीट रोड के लिए 7.55 करो़ड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जेडीए नॉलेज सिटी योजना मेें सड़क नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए 3.19 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। अलियावास से उदयपुरा तक आरसीसी डेªन निर्माण हेतु 3.27 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जेडीए की ग्राम काठावाला में सृजित नवीन आवासीय योजना में सीमांकन एवं सड़क निर्माण कार्य/विकास कार्य हेतु 6.14 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-11 में रिंग रोड़ परियोजना में पीएपी एरिया में शेष रही बी.टी. सड़कों के निर्माण कार्य हेतु 3.98 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलीवेटेड रोड निर्माण के जीएडी का अनुमोदन किया गया।

जोन-7 में झारखण्ड मोड़ से 200 फीट रोड एवं सिरसी रोड पर सी जोन बाईपास वाया खातीपुरा जंक्शन तक सड़क निर्माण एवं चौड़ाईकरण हेतु 48.0 मीटर अतिरिक्त क्रॉस सेक्शन रोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

जोन-7 में विभिन्न सेक्टर मिसिंग/रिमेनिंग सड़कों के निर्माण हेतु 22.68 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर