टहला । गुरुवार को लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एवं रिसर्च फाउंडेशन अलवर की और से टहला में स्वास्थ्य केन्द्र टहला व रैगर मोहल्ला व मिश्राला में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया । पंकज सैनी ने बताया कि
देशबंधु जन आरोग्य सेवा द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से गैर संक्रामक रोगों , जैसे बीपी, शुगर ,अस्थमा, हृदय संबंधित बीमारी के कारन व उनके लक्षणों की रोकथाम व्यायाम और उपचार की बाते व नशा मुक्ति कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
आज के कार्यक्रम के अवसर पर टहला व आस पास के कई गावो से बड़ी संख्या में लोग पधारे , सभी ग्रामीण महिला एवं बच्चो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में टहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ .उमराव मीना व समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी लूपिन फाउंडेशन की और से ए एन एम संजना कमुनिटी मोबिलाइज़र पंकज सैनी सहित अनेक ग्रामीण महिला व पुरुष जन व युवा मोजूद रहे।
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान