Explore

Search

January 15, 2026 11:45 pm

उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने किया ‘आज का हिंदी साहित्य और साहित्यकार’ पुस्तक का विमोचन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने “आज का हिंदी साहित्य एवं साहित्यकार” पुस्तक का विमोचन बुधवार को जयपुर में किया। हिंदी साहित्य के समकालीन रचना परिदृश्य को सहेजती इस पुस्तक को डॉ.धर्मेन्द्र वर्मा एवं नयना जैन द्वारा लिखा गया है। यह पुस्तक हिमशेखर प्रकाशन, शिवगंज, सिरोही, राजस्थान से प्रकाशित हुई है।

प्रस्तुत पुस्तक में हिंदी साहित्य के समकालीन इतिहास को नए सिरे से रखने का प्रयास किया गया है। सन 2001 से लेकर वर्तमान तक के विशिष्ट साहित्यकार और वे लेखक लेखिकाएं जो इन दिनों चर्चा में है तथा कई युवा साहित्यकार, जिन्होंने हिंदी साहित्य में अपना स्थान बनाया है उन सभी का नाम दर्ज करते हुए उनके साहित्य की विशेषताएं इस पुस्तक में बताई गई है। यह पुस्तक समकालीन रचनाकारों के परिचय एवं उनकी रचनाओं के संकलन के दृष्टिकोण से अत्यंत उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण है।

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने लेखकों को बधाई एवं पुस्तक हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए यह आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक हिंदी साहित्य के विद्यार्थियों, विषय के अनुसंधानकर्ताओं एवं जिज्ञासु पाठकों के लिए उपयोगी साबित होगी। पुस्तक विमोचन के अवसर पर सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, भाजपा महामंत्री डॉ राकेश कुमार रैसवाल, विधानसभा चिकित्साधिकारी डॉ.बलवंत लालावत, विक्रम सिंह गणमान्य उपस्थित रहे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर