दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल (21 मार्च) की रात गिरफ्तार कर लिया था। आज ED केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी।दूसरी तरफ गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। AAP के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
AAP के प्रदर्शन को देखते हुए ITO मेट्रो स्टेशन को आज दिनभर के लिए बंद कर दिया गया है। AAP कार्यालय की ओर जाने वाले सारे रास्तों पर भी बैरिकेडिंग की गई है। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों की तैनाती भी की गई है।AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “ये Delhi के मुख्यमंत्री की नहीं, बल्कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता की गिरफ्तारी है। यह लोकतंत्र की हत्या है।”
हिस्ट्रीशीटर बना श्रवण कुमार, अपनी चमड़ी निकलवा कर बनवा दी चप्पल, मां ने माफ कर लगा लिया गले
गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
केजरीवाल की गिरफ्तारी खिलाफ AAP ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल की कानूनी टीम की ओर से कल रात ही याचिका दायर कर तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी।AAP नेता आतिशी ने कहा, “हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में इसका जिक्र किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र की रक्षा करेगा।”
विपक्ष ने भाजपा को घेरा
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने भाजपा को घेरा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, ‘चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है।’तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से साफ है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय भाजपा जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ में और उनकी पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है।’
राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार से की बात
कांग्रेस नेता राहुल ने केजरीवाल के परिवार से फोन पर बातचीत की है। राहुल ने केजरीवाल के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।इंडिया टुडे के मुताबिक, राहुल ने केजरीवाल के परिवार को कानूनी मदद मुहैया कराने की बात भी कही है। राहुल आज केजरीवाल या उनके परिवार से मुलाकात भी कर सकते हैं।इससे पहले राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।’
क्यों गिरफ्तार किए गए केजरीवाल?
दरअसल, दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी। इसमें शराब के ठेके निजी कंपनियों को दिए गए थे। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें नीति के जरिए लाभ पहुंचाया।ED ने चार्जशीट में कहा था कि केजरीवाल ने मुख्य आरोपियों में शामिल समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी। इसमें उन्होंने आरोपी विजय नायर को अपना बंदा बताया था। नायर पर रिश्वत लेने का आरोप है।