केंद्र सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को राजधानी दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वह 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार की जगह लेंगे। नरेश कुमार का सेवा विस्तार 31 अगस्त को समाप्त हो गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक नियुक्ति आदेश में 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को दिल्ली सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। धर्मेंद्र वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं।
Smoking During Pregnancy: समय से पहले प्रसव और कम वजन का जोखिम……
गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर तैनात धर्मेंद्र 1 सितंबर या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से, जो भी बाद में हो, नया कार्यभार संभालेंगे।
वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पहले दो बार सेवा विस्तार दिया गया था, 31 अगस्त को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।
बता दें कि, दिल्ली में नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर पहले असमंजस बना हुआ था। शुक्रवार को दिनभर राजनीतिक गलियारों के साथ अधिकारियों के बीच भी इस पद के लिए अलग-अलग नामों को लेकर चर्चा चलती रही। कुछ का मानना था कि वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार तीसरी बार सेवा विस्तार मिल सकता है, लेकिन एक धड़े का मानना था कि इस बार 1989 बैच के अधिकारी धर्मेंद्र का नाम मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे है।