Explore

Search

January 17, 2026 4:17 am

Delhi Latest News: कहा- ‘केंद्र जमीन मुहैया कराए, घर दिल्ली………’अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Delhi Latest News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में रहने या निवास स्थान की बड़ी दिक्कत है. मैं अपने क्षेत्र में घूम रहा हूं तो पता चल रहा है कि सरकारी कर्मचारी जब रिटायर्ड होता है तो वो सड़क पर आ जाते हैं और झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उनसे मांग की है कि अगर केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिएजमीन दे तो दिल्ली सरकार उस पर घर बनवा दे. ताकि सरकारी नौकरी से अवकाश प्राप्त करने के बाद वो स्थायी और बेहतर आवास का लाभ उठा सकें.

Bigg Boss 18: ईशा के लिए आएंगे शालीन भनोट……..‘बिग बॉस’ के घर में दोबारा होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस……

पूर्व सीएम की चिट्ठी में क्या है?

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में बताया है कि रियायती दरों पर जमीन मिलने और दिल्ली सरकार द्वारा मकान बनाने के बाद आसान किस्तों सरकार कर्मचारी पैसे चुका पाएंगे. इसी तरह सफाई कर्मचारियों को सरकारी आवास मुहैया कराने के बाद बाकी सरकारी कर्मचारियों खासकर निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए भी इस योजना को लागू करने पर आप प्रमुख केजरीवाल ने जोर दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने पत्र के जरिए पीएम से कहा है कि सफाई कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं. वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करने पड़ते हैं. वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराए पर घर लेने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं.

रियायती दरों पर मिले जमीन 

चूंकि, दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन मुहैया कराए. दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा आवंटित जमीनों पर सफाई कर्मियों को घर बनाकर देगी. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे और इस पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर काम करेंगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर