Explore

Search

November 15, 2025 4:52 pm

Defence Mutual Fund: इन 3 थीमैटिक म्यूचुअल फंड में 57 फीसदी तक का रिटर्न……’ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस Fund की धूम!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Defence Mutual Fund: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक्स की चर्चा तेजी से बढ़ी है, कई डिफेंस स्टॉक्स की डिमांड भी बढ़ी. लेकिन जो शेयर बाजार से दूर रहकर म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं उनके लिए क्या ऑप्शन है. चलिए इस पर बात करते हैं. डिफेंस सेक्टर में रुचि रखने वालों के लिए थीमैटिक डिफेंस म्यूचुअल फंड होते हैं. इन फंड्स में कई निवेशकों से पैसा जुटाकर उसे डिफेंस से जुड़े अलग-अलग सेक्टर में लगाया जाता है. जैसे एयरोस्पेस, सुरक्षा, हथियार और दूसरे सहायक सेक्टर, जिन्हें सरकार का काफी सपोर्ट मिलता है. आइए जानते हैं कुछ प्रमुख डिफेंस थीमैटिक फंड्स.

यहां खुलेगा पहला स्टोर…….’Dominos और Pizza Hut को टक्कर देने आ रहा है अमेरिका का Little Caesars

Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स Nifty India Defence Index को ट्रैक करने वाला फंड है.

  • NAV: 11.26 रुपये
  • AUM: 2,875.46 करोड़
  • एक्सपेंस रेशियो: 1.10%
  • लॉन्च से अब तक का रिटर्न: 12.63%
  • एग्जिट लोड: 15 दिन के अंदर बेचने पर 1%
  • मिनिमम निवेश: 500 रुपये (लंपसम और SIP दोनों)

होल्डिंग्स-

  • Hindustan Aeronautics: 20.27%
  • Bharat Electronics: 19.79%
  • Solar Industries: 16.24%

इसके अलावा Mazagon Dock, Cochin Shipyard और Zen Technologies जैसी कंपनियों में भी निवेश है.

HDFC Defence Fund

HDFC डिफेंस फंड का फोकस लॉन्ग टर्म पर है और ये डिफेंस और उससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है.

  • NAV: 24.98 रुपये
  • AUM: 5,487.27 करोड़
  • एक्सपेंस रेशियो: 1.78%
  • रिटर्न: 56.97% (लॉन्च के बाद से)
  • एग्जिट लोड: 1% अगर एक साल से पहले बेचें
  • मिनिमम निवेश: 100 रुपये (लंपसम और SIP दोनों)

होल्डिंग्स-

  • Bharat Electronics: 19.50%
  • Hindustan Aeronautics: 17.87%
  • Solar Industries: 9.26%

साथ ही Cyient DLM, BEML, Premier Explosives जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.

Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund

इस फंड का उद्देश्य भी Nifty India Defence Index को ट्रैक करना है ताकि निवेशकों को इंडेक्स-जैसा रिटर्न मिल सके.

  • NAV: 12.32 रुपये
  • AUM: 461.46 करोड़
  • एक्सपेंस रेशियो: 1.06%
  • रिटर्न: 23.2%
  • एग्जिट लोड: 30 दिन के अंदर निकालने पर सिर्फ 0.05%
  • मिनिमम निवेश: 500 रुपये (लंपसम और SIP दोनों)

होल्डिंग-

  • Hindustan Aeronautics: 20.24%
  • Bharat Electronics: 19.77%
  • Solar Industries: 16.22%
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर