दीपक चाहर ने सलमान खान संग खेला क्रिकेट, एल्विश यादव ने किया घरवालों का ‘सिस्टम हैंग’
इस हफ्ते रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. शो में क्रिकेटर दीपक चाहर सलमान खान संग मस्ती करते दिखेंगे. प्रोमो वीडियो में सलमान और दीपक क्रिकेट खेलते दिखाई दिए. एल्विश यादव भी शो में गर्दा उड़ाते दिखेंगे.
बिग बॉस 19 में लड़ाई झगड़ा देखते-देखते फैंस काफी बोर होने लगे हैं. लेकिन अब शो में एंटरटेनमेंट का नया तड़का लगने वाला है. जी हां, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने हिंट दिया कि शो में सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. खास बात ये है कि ये वाइल्ड कार्ड एंट्री क्रिकेटर दीपक चाहर के परिवार से होगी.
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में इंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर दीपक चाहर ने बिग बॉस में धमाकेदार तरीके से एंट्री की. SALMAN KHAN ने भी खास अंदाज में दीपक चाहर का शो में वेलकम किया. क्रिकेटर संग बिग बॉस के स्टेज पर सलमान ने क्रिकेट भी खेला.