Explore

Search

January 28, 2026 5:56 am

पटना: हॉस्टल में छात्रा की मौत, अब तक क्या क्या पता है?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पटना, 20 जनवरी 2026: बिहार की राजधानी पटना में एक गर्ल्स हॉस्टल में एक 18 वर्षीय NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है। यह मामला अब सिर्फ एक मौत नहीं रहा, बल्कि यौन हिंसा, पुलिस की शुरुआती लापरवाही और छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

घटना का विवरण झारखंड के जहानाबाद जिले की रहने वाली 18 वर्षीय रश्मि कुमारी (नाम बदलकर) पिछले दो साल से पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल (कंकड़बाग इलाके में) में रहकर NEET की तैयारी कर रही थीं। 5 जनवरी को वह हॉस्टल लौटीं, लेकिन 6 जनवरी को उन्हें उनके कमरे में बेहोश हालत में पाया गया। उन्हें पहले प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिवार को इलाज से संतुष्टि नहीं हुई, तो 10 जनवरी को मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया। 11 जनवरी दोपहर को उनकी मौत हो गई।

परिवार का आरोप है कि छात्रा के साथ बलात्कार (या यौन हिंसा) हुआ और यह हत्या का मामला है। शुरुआत में पटना पुलिस ने इसे आत्महत्या या sleeping pills लेने से मौत बताया और बलात्कार से इनकार किया। लेकिन पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया: “यौन हिंसा से इनकार नहीं किया जा सकता”। रिपोर्ट में शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान और अन्य संकेत मिले हैं।

वर्तमान स्थिति

  • हॉस्टल को सील कर दिया गया है, जिसके कारण छात्राएं 2 फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा के लिए अपने नोट्स और किताबें लेने भी नहीं जा पा रही हैं।
  • रविवार (19 जनवरी) को हॉस्टल के बाहर छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ लगी रही। कई छात्राएं मास्क लगाए डरी-सहमी नजर आईं।
  • एक छात्रा ने बताया, “अब यहां आते डर लगता है। जिस लड़की की मौत हुई, उसका चेहरा सामने आता है। हम सिर्फ सामान लेने आए हैं, लेकिन पुलिस कह रही है हॉस्टल सील है।”
  • एक अभिभावक ने गुस्से में कहा, “अब हम अपनी बच्ची को इस हॉस्टल में नहीं रखेंगे। यहां इतना घिनौना काम हुआ है कि सुनकर मन सिहर जाता है। घर में रह ले, जान और इज्जत तो बचेगी।”

जांच और कार्रवाई

  • बिहार सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है।
  • कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार CBI जांच भी शुरू हो चुकी है या विचाराधीन है।
  • हॉस्टल मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
  • फॉरेंसिक टीम ने हॉस्टल में जांच की, DNA सैंपल लिए गए हैं, रिपोर्ट आने में समय लग सकता है।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट AIIMS पटना को रिव्यू के लिए भेजी गई है।

यह मामला कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज कांड के बाद देश में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर बहस छेड़ रहा है। पटना में इसी महीने एक अन्य हॉस्टल में भी एक नाबालिग छात्रा की मौत (फांसी लगाकर) की खबर आई है, जिससे डर और बढ़ गया है। अभिभावक और छात्राएं अब पटना जैसे शहरों में हॉस्टल भेजने से हिचकिचा रहे हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर