Explore

Search

December 7, 2025 3:36 am

Dalljiet Kaur On Sepration Nikhil Patel: दलजीत ने निखिल संग रिश्ता टूटने की बता दी वजह; शर्म करो तुम्हारी पत्नी 10 महीने में लौट आई…

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी. लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में टेंशन शुरू हो गई और वे कुछ टाइम पहले देश लौट आई थीं. इसके बाद से उनके दूसरे पति संग अनबन के रूमर्स फैले हुए थे. वहीं  एक्ट्रेस ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है और निखिल पटेल संग अपनी शादी टूटने की खबरों का हिंट दिया है.

दिलजीत कौर ने पति निखिल संग रिश्ता टूटना किया कंफर्म

जी हां दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल से अलग होने की पुष्टि कर दी है. शनिवार की सुबह, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निखिल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया. दलजीत ने एक नोट लिखा और निखिल पर “बेशर्म” और पूरे परिवार को “अपमानित” करने का आरोप लगाया. दलजीत ने निखिल की इंस्टाग्राम स्टोरी को रीशेयर किया है  जिस पर ‘एसएन’ लेटर लिखा था और कैप्शन था, “आप मुझे बेहतर बनाते हैं.”. हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि एसएन का क्या मतलब है, ऐसा लगता है कि ये किसी के नाम के शुरुआती लेटर हैं.

इसके साथ दिलजीत ने लिखा है, “आप अब हर दिन बेशर्मी से उसके साथ सोशल मीडिया पर हैं. आपकी पत्नी और बेटा शादी के 10 महीने बाद वापस आ गए, पूरे परिवार को अपमानित किया जाता है. बच्चों के लिए थोडी डिगनिटी रख लेते” दलजीत ने आगे लिखा, ”कम से कम आपको अपनी पत्नी को पब्लिकली थोड़ा सम्मान देना चाहिए था क्योंकि मैं कई दूसरी चीजों के बारे में भी चुप थी. ‘

Read More : – RBSE 10th Result 2024 LIVE Updates: जानें क्या है; बोर्ड का ताजा अपडेट? राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द……

दलजीत ने दुल्हन के जोड़े में वीडियो की थी शेयर

इससे पहले दलजीत ने  सोलह श्रृंगार कर दुल्हन के जोड़े में अपनी वीडियो शेयर की थी. उनके चेहरे पर काफी दर्द दिख रहा था. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘वो अपने बच्चों की खातिर चुप्पी चुनती है..जबकि उसका परिवार गिरने से बचाने के लिए उसे कसकर पकड़े हुए है…अरे एसएन क्या आपका भी कोई बच्चा है?

दलजीत के पति निखिल पटेल का चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

दलजीत की इस पोस्ट ने ये क्लियर कर दिया है कि उनके और निखिल पटेल का रिश्ता टूट गया है.साथ ही ये भी क्लियर हो गया है कि निखिल पटेल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. शायद इसी वजह से दलजीत शादी के 10 महीने के भीतर ही सब छोड़कर इंडिया आ गई थीं.

दलजीत की नहीं चल पाई दो शादियां

बता दें कि दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट संग हुई थी. इस जोड़ी का एक बेटा भी है. लेकिन शादी के कुल सालों बाद दलजीत और शालीन ने तलाक ले लिया था. इसके बाद दलजीत ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी लेकिन उनका ये रिश्ता भी टिक नहीं पाया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर