auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 4:20 pm

पहली बार दलित अधिकारी बने CEO………’रेलवे बोर्ड के नए बॉस सतीश कुमार से मिलिए……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IRMS यानी इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस अधिकारी सतीश कुमार अब रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही वह रेलवे के शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले दलित अधिकारी हैं। रेलवे में उनका अनुभव 3 दशक से ज्यादा समय का है और वह महाप्रबंधक समेत कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

मौजूदा अधिकारी जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त को रिटायर हो रही हैं, जिसके बाद कुमार कार्यभार संभालेंगे। वह 1 सितंबर को कार्यभार संभाल सकते हैं। खास बात है जब सिन्हा ने एक साल पहले कार्यभार संभाला था, तब वह इस पर नियुक्ति होने वालीं पहली महिला थीं। कुमार ने 05 जनवरी, 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) का कार्यभार संभाला था।

Small Business Idea: लखपति बन सकते हैं……’बेरोजगारों के लिए लॉटरी है ये बिजनेस आइडिया…..

कौन हैं सतीश कुमार

भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा के 1986 बैच के अधिकारी कुमार मार्च, 1988 में भारतीय रेलवे की सेवा में औपचारिक रूप से शामिल हुए और उनके पास 34 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। इससे पहले वह उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में महाप्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं। पूर्व में कुमार ने अलग-अलग पदों पर झांसी मंडल और बीएलडब्ल्यू (बनारस रेलइंजन कारखाना) पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर, पटियाला रेलइंजन कारखाना में काम किया था।

उन्होंने 1996 में यूएनडीपी कार्यक्रम के तहत कुल गुणवत्ता प्रबंधन में प्रशक्षिण लिया था और वे अपने करियर में कई परियोजनाओं की देख-रेख कर चुके हैं। उन्होंने अप्रैल, 2017 से अप्रैल, 2019 तक उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी काम किया था। डीआरएम, लखनऊ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचे के काम पूरे किए गए थे।

रेलवे के अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय रेलवे में उनके व्यापक अनुभव और योगदानों को देखते हुए कुमार को हाल ही में MTRS नियुक्त किया गया था। यह एक अहम पद है, जो पूरे रेलवे में ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक के अहम पहलुओं पर नजर रखता है।’ उन्होंने कहा, ‘अब वह चेयरमैन ऑफ रेलवे बोर्ड (CRB) के शीर्ष पद पर पहुंच गए हैं, जहां वह भारत में रेल नेटवर्क के भविष्य को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login