DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों को इस बार महंगाई भत्ते (DA) में उम्मीद से कम बढ़ोतरी मिल सकती है. जनवरी 2025 से सिर्फ 2% की वृद्धि संभावित है, जो 7 साल में सबसे कम होगी. आमतौर पर यह बढ़ोतरी 3% या 4% होती थी. क्या यह कर्मचारियों के वेतन में बड़ा असर डालेगा? जानिए पूरी खबर.
बता दें कि DA बढ़ोतरी को लेकर सरकार जल्द फैसला ले सकती है. यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो नया डीए जनवरी 2025 से प्रभावी होगा, जिससे मार्च में वेतन वृद्धि के साथ दो महीने का एरियर भी मिलेगा.
कहा- आप राजस्थान की…..’IIFA में बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड नहीं मिलने पर भड़के सोनू निगम……
7 साल में सबसे कम डीए बढ़ोतरी:
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार डीए में केवल 2% की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि पिछले वर्षों में यह 3% या 4% तक रही थी. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के अनुसार, यह पिछले 78 महीनों (जुलाई 2018 के बाद से) में सबसे कम वृद्धि होगी. इससे पहले जुलाई-दिसंबर 2018 में भी डीए में 2% की ही वृद्धि हुई थी.
सरकार साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में डीए और डीआर (Dearness Relief) बढ़ाती है. जुलाई 2024 में डीए 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था, जबकि मार्च 2024 में इसे 46% से 50% किया गया था.
हालिया डीए बढ़ोतरी का इतिहास:
- जुलाई 2024: डीए 50% से 53% हुआ.
- मार्च 2024: डीए 46% से 50% बढ़ाया गया, घोषणा 25 मार्च 2024 को हुई.
- अक्टूबर 2024: 7वें वेतन आयोग के तहत 3% की बढ़ोतरी, जिससे डीए 53% हो गया (1 जुलाई 2024 से प्रभावी).
8वें वेतन आयोग की घोषणा:
सरकार ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी है. इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी. इसका मतलब है कि 7वें वेतन आयोग के तहत केवल एक और डीए बढ़ोतरी दी जाएगी, जो संभवतः दिवाली 2025 के आसपास होगी.
8वें वेतन आयोग का प्रभाव और DA का भविष्य:
- नए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में लगभग एक साल का समय लग सकता है.
- संभावना है कि मार्च 2026 तक इसकी रिपोर्ट आएगी.
- 7वें वेतन आयोग के तहत जनवरी-जून 2026 के लिए अंतिम डीए बढ़ोतरी हो सकती है.
- नए वेतन आयोग के लागू होते ही डीए बेसिक सैलरी में समाहित कर दिया जाएगा और इसे फिर से शून्य कर दिया जाएगा.
