अलवर 5 फरवरी। जिले की थाना लक्ष्मणगढ़ एवं गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल चार साइबर ठगों को गिरफ्तार कर एक मोबाइल जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपी सेक्सटॉर्शन एवं पेन पेंसिल पैकिंग का जॉब दिलाने के नाम पर ठगी किया करते हैं
एसपी संजीव नैन ने बताया कि जिले में साइबर ठगी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए एएसपी डॉ तेजपाल सिंह एवं डीएसपी यातायात मुकेश चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है।
श्री नैन ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आसूचना एवं तकनीकी मदद के आधार एसएचओ लक्ष्मणगढ़ नेकी राम मय टीम द्वारा 30 जनवरी को गांव तेलियावास तन मौजपुर में दबिश देकर दो ठगों साबिर खान एवं साहिल खान को गिरफ्तार कर दो मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी व एक बाइक जप्त की थी। मौके से तीन आरोपी फरार हो गए थे।
ये लोग फर्जी सिम व मोबाइल का प्रयोग कर विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर लोगों को झांसे में लेकर न्यूड वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर ठगी किया करते हैं। थाना पुलिस की टीम ने मौके से फरार हुए तीनों आरोपियों बारिश मेव पुत्र इस्लाम (21), अब्बास मेव पुत्र बांका (35) एवं मुबारिक मेव पुत्र मौसम (19) निवासी तेलिया का बास थाना लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी कार्रवाई में एसएचओ गोविंदगढ़ बने सिंह मय टीम द्वारा आ सूचना तंत्र एवं तकनीकी मदद से गांव इन्दपुर में दबिश देकर स्थानीय निवासी एक साइबर ठग जफरु मेव पुत्र खुर्शीद खान (27) को गिरफ्तार कर एक एंड्राइड मोबाइल जप्त किया है। आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर पेन पेंसिल पैकिंग का जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी किया करता है।