सरकार ने क्रूड एंड रिफाइन्ड सूरजमुखी तेल के लिए कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया है. इसे बढ़ाकर 20% और 32.5% कर दिया गया है. फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि क्रूड पॉम ऑयल, सोयाबिन एंड सनफ्लावर ऑयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को जीरो से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है. इसके अलावा रिफाइन्ड सोयाबिन ऑयल, पॉम ऑयल एंड सनफ्लावर ऑयल पर इसे 12.5% से बढ़ाकर 32.5% कर दिया गया है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने बासमती चावल के निर्यात (Basmati Rice Export) पर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने बासमती चावल से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) हटाने का फैसला किया है. सरकार ने बासमती एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया है. सरकार ने घरेलू बाजार में चावल कीमतों में नरमी और नए स्टॉक की आमद को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय बढ़ेगी.
Health Tips: रात को सोने से पहले भूलकर भी न करें सेवन……….’नींद में खलल डाल सकते हैं ये 5 फूड्स……
वाणिज्य विभाग के अनुसार, बासमती चावल के निर्यात के लिए रजिस्ट्रेशन कम अलोकेशन सर्टिफिकेट्स (RCAC) जारी करने के लिए 950 मीट्रिक टन अमेरिकी डॉलर के वर्तमान मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) को हटाने का फैसला लिया गया है. एपीडा (APEDA) से अनुरोध किया गया कि वह फैसला को लागू करने के लिए तत्काल कार्रवाई करे.