Explore

Search

April 6, 2025 5:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

CSK को 184 का लक्ष्य: केएल राहुल की दमदार फिफ्टी, फिर भी डेथ ओवरों में निकला दिल्ली का दम…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

CSK vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 183 रन बना लिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिनके बल्ले से 51 गेंद में 77 रनों की पारी निकली. दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क फिर से फेल हुए, लेकिन अभिषेक पोरेल ने 33 रनों की पारी खेलते हुए कई दमदार शॉट लगाए. दिल्ली कैपिटल्स लगातार 2 जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि चेन्नई लगातार दो हार झेल चुकी है.

चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क खाता तक नहीं खोल पाए. केएल राहुल और अभिषेक पोरेल, CSK के गेंदबाजों पर जमकर बरसे, उनके बीच 54 रनों की साझेदारी हुई. पोरेल ने 20 गेंद में 33 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. कप्तान अक्षर पटेल क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गए.

Summer Drinks For Oily Skin: स्किन रहेगी ऑयल फ्री…….’गर्मी में चेहरे पर रहती है हमेशा चिकनाहट, बेजान लगती है रंगत तो इन ड्रिंक्स को करें ट्राई……

केएल राहुल की फिफ्टी, फिर भी दिल्ली का निकला दम
केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत की. वो आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहे और 51 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी अर्धशतकीय पारी के बावजूद दिल्ली की टीम डेथ ओवरों में संघर्ष करती दिखी.
एक समय दिल्ली की टीम ने 15 ओवरों में 138 रन बना लिए थे. चूंकि केएल राहुल सेट हो चुके थे, इसलिए दिल्ली के लिए 200 रनों का स्कोर पूरी तरह संभव नजर आ रहा था. मगर आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली की टीम सिर्फ 45 रन बना पाई और 3 बड़े विकेट भी गंवाए. आखिरी पांच में से सिर्फ एक ओवर ऐसा रहा जिसमें दिल्ली के बल्लेबाज 10 या उससे ज्यादा रन बना पाए.
CSK की बॉलिंग यूनिट की बात करें तो खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 2 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. नूर अहमद अब भी पर्पल कैप के होल्डर बने हुए हैं.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर