PPF Account Benefits इनकम सोर्स कभी बंद न हो यह हर व्यक्ति चाहता है। इसके लिए वह जब जॉब या बिजनेस करता है तो अपने रिटायरमेंट को सिक्योर करने के लिए कई जगह पर निवेश करता है। रिटायरमेंट स्कीम के लिए वैसे को कई स्कीम्स मौजूद है पर लोगों के बीच में पीपीएफ स्कीम काफी पॉपुलर है। इस आर्टिकल जानते हैं कि पीपीएफ कैसे करोड़पति स्कीम है।
रिटायरमेंट के बाद भी इनकम सोर्स जारी रहे इसके लिए वैसे तोसरकार द्वारा संचालित पीपीएफ स्कीम नौकरीपेशा लोगों के बीच खासी लोकप्रिय है और इसमें निवेश पर जोरदार ब्याज के साथ ही कई तरह के एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी मिलते हैं. कई सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) मौजूद हैं। लेकिन, इनमें से पब्लिक प्रोवीडेंट फंड (PPF) काफी पॉपुलर स्कीम है। इस स्कीम के जरिये आपक एक समय के बाद एकमुश्त राशि का लाभ मिलता है। ऐसे में सवाल है कि क्या इस स्कीम के जरिये भी करोड़पति बन सकते हैं। इसका जवाब हां है।
हर महीने बेसिक निवेश के जरिये आप भी पीपीएफ के माध्यम से करोड़पति बन सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि इसके लिए हर महीने कितने रुपये बचाने होंगे।