auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 24, 2025 11:41 pm

बना दिया नया रिकॉर्ड: ChatGPT ने इंस्टाग्राम- टिकटॉक को पछाड़ा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

OpenAI का ChatGPT दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है. Instagram और TikTok को पछाड़ते हुए ये ऐप खूब पॉपुलर हो गया है. चैटजीपीटी के लिए घिबली स्टूडियो आर्ट टूल लकी साबित हुआ. इस टूल चैटजीपीटी को एक नई पहचान दिला दी है. मार्च में आया घिबली स्टूडियो आर्ट का ट्रेंड और चैटजीपीटी ने भी बना दिया रिकॉर्ड.

ये 5 नुस्खे त्वचा को बनाएंगे ग्लोइंग…….’गर्मियों में टैनिंग से नहीं छिपाना पड़ेगा चेहरा!

मार्च में 46 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड

App Figures की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैटजीपीटी इमेज जनरेशन टूल लॉन्च किया. जिसमें घिबली स्टूडियो आर्ट टूल ऐड किया गया. तब से इसे डाउनलोड करने वाले लोग लगातार बढ़ रहे हैं. लाखों लोगों ने घिबली स्टूडियो आर्ट को ट्राई करने के लिए ऐप को डाउनलोड किया. मार्च महीने में ChatGPT को 46 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है. इससे थोड़ा ही पीछे इंस्टाग्राम रहा है. गूगल प्ले स्टोर पर चैटजीपीटी के कुल डाउनलोड्स 10 करोड़ से ज्यादा हैं.

ChatGPT से हारे Instagram- Tik Tok

मार्च में Instagram और TikTok ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन ChatGPT से मात खा गए. ChatGPT को कुल 46 मिलियन डिवाइस में डाउनलोड किया गया. जिनमें से 13 मिलियन iOS और 33 मिलियन Android डिवाइस शामिल थे.

Instagram के डाउनलोड का आंकड़ा देखें तो इंस्टाग्राम को भी 46 मिलियन डिवाइस में डाउनलोड किया गया, लेकिन इसका डिस्ट्रीब्यूशन थोड़ा अलग रहा. इसे केवल 5 मिलियन iOS और 41 मिलियन Android डिवाइस पर डाउनलोड किया गया. TikTok के 45 मिलियन डाउनलोड रहे. जिसमें 8 मिलियन iOS और 37 मिलियन Android पर थे.

चैटजीपीटी लगातार कर रहा ग्रोथ

ChatGPT ऐप ने फरवरी से मार्च तक में 28 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. 2024 की पहली तिमाही की तुलना में 2025 में ये आंकड़ा तारीफ के काबिल रहा. ऐप ने 148 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है.

1 हफ्ते में 700M से ज्यादा फोटो किए गए जेनरेट

OpenAI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Brad Lightcap ने हाल में कुछ आंकड़े शेयर किए. Lightcap ने ChatGPT के इमेज जेनरेशन फीचर के लॉन्च के बाद से 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने 700 मिलियन से ज्यादा फोटो जेनरेट की हैं. घिबली के वजह से इमेज जेनरेशन फीचर वायरल हो गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login