Covid-19 Updates : देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 7219 नए मामले, 33 मरीजों की मौत और एक्टिव केस 56 हजार के पार
देश में पिछले 24 घंटे में 9651 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7219 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,49,726 हो गई है। साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत हुई है। जिसके चलते कोरोना से अब तक देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,27,965 हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले 56,745 हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 9651 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,38,65,016 हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 213.01 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 25,83,815 कोरोना खुराक दी गईं हैं। देश में सक्रिय मामले 0.13 प्रतिशत हैं, जबकि रिकवरी रेट अभी 98.68 प्रतिशत है। देश में अब तक 88.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 3,64,886 परीक्षण हुए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप