Covid-19 Updates : देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 4510 नए मामले, एक्टिव केस 47 हजार के पार, रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत
देश में पिछले 24 घंटे में 5640 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4510 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,47,599 हो गई है। साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत हुई है। जिसके चलते कोरोना से अब तक देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,28,403 हो गई है।
#COVID19 | India reports 4,510 fresh cases and 5,640 recoveries in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 21, 2022
Active cases 46,216
Daily positivity rate 1.33% pic.twitter.com/nuTBRLgbSU
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परम्परा: यहां सिर्फ जिंदा ही नहीं बल्कि मर चुके लोगों की भी की जाती है शादी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामले 46,216 हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 5640 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,39,72,980 हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में लोग एक-दुसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं, जो लोग सीटी नहीं बजा पाते...
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 216.95 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 12,27,054 कोरोना की खुराक दी गई। देश में सक्रिय मामले 0.10 प्रतिशत हैं, जबकि रिकवरी रेट अभी 98.71 प्रतिशत है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप