जयपुर, शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय संविधान रक्षक सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस ओबीसी कार्यालय श्याम नगर जयपुर में ओबीसी विभाग के तत्वावधान में किया गया जिसने एससी एसटी अल्पसंख्यक एवं अधिवासी कांग्रेस विभाग के पदाधिकारी एवं कांग्रेस जन शामिल रहें इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उपस्थित रहे उन्होंने संबोधित करते हुए कहाँ कि राजस्थान कांग्रेस में प्रदेश ज़िला एवं ब्लॉक स्तर पर सभी विभागों के पदाधिकारियों को समान प्रतिनिधित्व दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा बीजेपी ने कुछ समय पहेल अपने एक साल की विफलताओं का जश्न मनाया और राजस्थान प्रदेश की जनता की गाड़ी कमाई को जश्न मनाने में खर्च किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे AICC OBC विभाग के चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव ने अध्यक्षी भाषण में कहा कि इस देश में जातिगत जनगणना होने पर ही एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक को न्याय मिल सकेगा उन्होंने कहा कि भारी संसद के अंदर ग्रह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर साहब के लिये अशोभनीय टिप्पणी की जिसकी में इस मंच के माध्यम से कड़ी निंदा करता हूँ और संविधान निर्माता का अपमान हम कभी नहीं सहेंगे अमित शाह को इस्तीफ़ा देना चाहिए और सदन में माफ़ी माँगनी चाहिए कार्यक्रम में राजस्थान ओबीसी कांग्रेस के चेयरमैन हरसहाय यादव ने कहाँ की इस अभियान के तहत संविधान रक्षक अभियान के सम्मेलन आगामी दिनों में ज़िला एवं ब्लॉक स्तर तक किए जाएँगे और संविधान की मजबूरी से रक्षा करने के काम हमारे रक्षक करेंगे एआईसीसी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर राजेंद्र सेन ने बताया भाजपा के राज में बेरोज़गारी महंगाई और महिला अत्याचार एवं एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के साथ कुठाराघात लगातार हो रहा है और संविधान निर्माता और हमारे महापुरुषों का बीजेपी राज में संसद में अपमान हो रहा है जो हम सहन नहीं करेंगे और यह आंदोलन सड़कों तक आएगा कार्यक्रम में मंच का संचालन स्टेट कॉर्डिनेटर सागर मावर ने किया और संविधान रक्षक अभियान की मुहिम से जुड़ने के लिए तमाम उपस्थित जनों से आवाहन किया कार्यक्रम में संविधान पर व्याख्यान प्रो. नरेश ददीच ने दिया इस कार्यक्रम में स्टेट कॉर्डिनेटर लिकेश सैनी रोहिताश जंगीड प्रदेश महासचिव डॉ अरविंद जैसवाल संतोष डूडी जयपुर शहर ओबीसी विभाग अध्यक्ष नरेंद्र मारवाल जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष नानुराम कुमावत ज़िला अध्यक्ष ओबीसी बाड़मेर कमला राम सोलंकी बीकानेर कमल कुमार नागल जोधपुर मोहन साँखला जालोर सीएल गहलोत कोटा विनोद परेता आरएस देव एवं प्रदेश एवं ज़िला स्तर के पदाधिकारी सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहें
Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur