Explore

Search

November 14, 2025 11:44 am

अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला……’कांग्रेस ने BJP के साथ समझौता किया, हम नहीं करेंगे…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोग कहते हैं कांग्रेस ने भाजपा के साथ समझौता किया. हम पर फर्जी केस बनाकर में जेल भेजा गया, लेकिन नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया. उन्होंने साफ कहा कि हम किसी के भी साथ समझौता नहीं करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने AAP के विधायकों और पार्षदों के साथ की बैठक की.

बैठक में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के घर ED वाले गए, लेकिन कुछ नहीं मिला. सौरभ की पत्नी बोलीं कि ले जाओ इन्हें, वैसे भी घर नहीं रहता. उन्होंने कहा कि गंदा राजा आता है तो विपक्षियों को जेल में डालता है. मेरे पास लोग आते हैं कि इनसे कॉम्प्रोमाइज कर लो, लेकिन ये राजनीति नहीं चलती. जनता को सब पता चल जाता है.

उन्होंने कहा कि कोई कहता है मायावती और ओवैसी ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है. लोग कहने लगे हैं कांग्रेस ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है. पांच सबसे बड़े नेताओं को जेल भेज दिया, लेकिन कांग्रेस के एक नेता को जेल नहीं भेजा. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं नेशनल हेराल्ड हो गया. मैंने उसके बारे में पढ़ा. हमें फर्जी केस बनकर हमें जेल भेज दिया लेकिन उन्हें नहीं भेजा.

Weight Loss Tips: नहीं होगी कोई परेशानी…..’वेट लॉस करने से पहले जान लें ये बातें……

2जी और कोयला घोटाला बंद हो गया

उन्होंने् कहा कि 2014 का चुनाव जीते थे. 2G केस और कोयला घोटाला बंद हो गया. लोग कह रहें कांग्रेस से गठबंधन हो गया, हम सर कटवा लेंगे, लेकिन सत्ता और परिवार के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे. दिल्ली के अंदर 6 महीने से इनकी सरकार है. भगवान जो करता है सही करता है. शायद भगवान यही दिखाना चाहता था कि आम आदमी पार्टी कितनी अच्छी है.

उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि आज चुनाव हो जाए तो 70 सीट आएंगी दिल्ली के अंदर आने वाले समय में बिजली की सब्सिडी और फ्री बिजली बंद करने वाले हैं. आप लोग जनता के बीच रहिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप की गुंडागर्दी और दादागिरी का जवाब देना ही होगा. अगर अमेरिका ने हमारे माल पर 50% टैरिफ लगाया है तो भारत को भी अमेरिका पर टैरिफ बढ़ा देना चाहिए. मोदी जी, हिम्मत तो दिखाइए पूरा देश आपके साथ खड़ा होगा.

अमेरिका पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएं… केजरीवाल ने की मांग

उन्होंने कहा कि अगर ये भी नहीं कर सकते तो कम से कम कपास किसानों को बचाने के लिए तुरंत अमेरिका की कपास पर 11% ड्यूटी वापस लगाइए.

केजरीवाल ने कहा कि आज हमारा देश दो तरफ से मार खा रहा है. एक तरफ ट्रंप ने 50% टैरिफ लगाकर हमारी इंडस्ट्री को खत्म करने की साजिश की और दूसरी तरफ पीएम मोदी ने अमेरिका के सामने झुकते हुए अमेरिका के माल पर टैरिफ ही हटा दिया. अब भारत का किसान और व्यापारी दोनों बर्बाद होंगे. ट्रंप ने 50% लगाया था तो मोदी को तो अमेरिका पर 100% टैरिफ लगाना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को गुजरात के सुरेन्द्र नगर के चोटिला में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जनसभा होगी. ये वही इलाका है जहां देश का सबसे ज्यादा कपास पैदा करने वाला किसान रहता है. आज जब मोदी सरकार ने किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है, तब जरूरी है कि पूरे देश के किसान संगठन और राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर आवाज उठाएं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर