Explore

Search

December 26, 2024 6:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

AISCSTREA द्वारा राजकोट मंडल में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजकोट मंडल में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की 133वी जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें संगठन द्वारा राजकोट की सभी ब्रांच कार्यालय में सुबह के समय अंबेडकर साहब की जन्म जयंती मनाई गई जिसमें सुरेंद्रनगर ब्रांच द्वारा इस मौके पर सुरेंद्रनगर स्टेशन से अंबेडकर चौक तक भीम भजनों के साथ रेल कर्मचारियों द्वारा एक वाहन रैली निकाली गई और शाम को संगठन द्वारा मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकोट में बी आर सरगरा- जोनल वर्किंग प्रेसिडेंट एवम मंडल सचिव और नमोनारायण मीणा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बड़ा भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अश्वनी कुमार डीआरएम राजकोट एवं उनके साथ राजकोट मंडल के सभी रेल अधिकारी गण भी मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार जनों ने भाग लिया मुख्य अतिथि एवं सभी मेहमानों द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति पर दीप- प्रगट एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआरएम राजकोट एवं रेल अधिकारी गणों द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया और डॉ. बाबा साहेब के विचारो को अपने मानव जीवन में अपनाने की अपील भी की गई एवं कार्यक्रम में एडवोकेट प्रियंका द्वारा बाबा साहेब द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को सलाह दी की समाज में व्याप्त पाखंड एवं आडंबरों को छोड़ने पर समाज में बदलाव करना हम सब पढ़ी-लिखी महिलाओं का कर्तव्य है संगठन के जोनल वर्किंग प्रेसिडेंट एवं मंडल सचिव बी आर सरगरा द्वारा कार्यक्रम में स्वागत स्पीच देते हुए समाज में मानवता,बंधुता,समानता के लिए अपील की गई।

एसोसिशन के मंडल अध्यक्ष नमोनारायण मीणा द्वारा अपने संगठन एवम संगठन के कार्यों पर अपनी बात रखते हुए एसोसिएशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, साथ ही कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए मंच का संचालन के.एल.वाघेला (पूर्व मंडल अध्यक्ष) द्वारा किया गया अंत में सभी ने साथ मिलकर रात्रि डिनर (भीम भोजन) किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी आर सरगरा मंडल सचिव और नमोनारायण मीना मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में गौतम चौहान, मेहुल सोलंकी, राजेश मीना, योगेश राठौड़, प्रहलाद मीना,ज्योत्सना मकवाना, एम जी मकवाना,रामकेश मीना, राजेश पासवान एवम समस्त एससी/एसटी रेल कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर