Explore

Search

December 26, 2024 10:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर होली वाले प्राकृतिक रंग बनाने के प्रशिक्षण सप्ताह का रंगारंग समापन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, सनावदिया पर 1 7 से 22, 2024 मार्च तक प्राकृतिक रंग बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रो आर एल साहनी पूर्व निदेशक स्कूल ऑफ़ एनर्जी व एनवायरनमेंट साइंसेस , देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रो जयश्री सिक्का और श्रीमती निशा संगल थे

आज केंद्रीय विद्यालय , आई आई टी ,इंदौर के विद्यार्थी अपनी प्राचार्य श्रीमती नीलम मालवीय चेतना खाम्बेते और स्टाफ के साथ आकर , जिम्मी मगिलिगन सेंटर फार सस्टेनेबल डेवलपमेंट की निर्देशिका डॉ जनक पलटा मगिलिगन से होली खेलने के लिए फूलों से प्राकृतिक रंग बनाने सीखने आए | कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई और सबसे पहले निशा संगल ने बताया कि बाजार में सस्ते रासायनिक रंगों में कई हानिकारक पदार्थ होते हैं जो त्वचा और बालों को नुक़सान पहुंचाते हैं। जबकि पेड़ पौधों से हम प्राकृतिक रंग आसानी से बना सकते हैं। आप सौभग्य शाली है कि आपको यह प्रशिक्ष्ण का अवसर मिला है | प्रो जयश्री सिक्का ने कहा ” वसंत आते ही प्रकृति में रंगों की बहार आने लगती है और फागुन मास में तो यह अपने पूरे श्ब्बाब पर होती है। चारों ओर रंग बिरंगे फूल और पत्तियों से पृथ्वी की चुनरी भर जाती है।

इसलिए होली के प्राकृतिक रंग बना कर सुरक्षित और सुगंधित होली मना सकते हैं। पौधों की पत्तियों में क्लोरोफिल नमक रंगकणक पाया जाता है जो इन्हें हरा रंग देता है। इसी प्रकार रंगीन फूलों में लाल, नीले, पीले रंगकणक होते हैं। ये रंगकणक कोशिकाओं के भीतर विशेष प्रकार के अंगक, जिन्हें क्रोमेटोफोर कहते हैं इनके अंदर मिलते हैं। आज यहाँ प्राकृतिक रंग बनाना सीख कर असली होली का आनन्द ले और प्रकृति बचाए। प्रो आर एल साहनी ने बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी कि प्रकृति के सभी रंगो का मुख्स्त्रोत सूर्य है इसी इंद्रधनुष जैसे सात मुख्य रंगों की किरणें होती हैं जो वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद वायु के कणों से लगातार परावर्तित होती है। सभी फूल या पत्तियों से जिस रंग की किरणें अधिक परावर्तित होती है उसका वही रंग हम देख पाते हैं। ”
जनक पलटा मगिलिगन ने विद्यार्थीयों को साथ खड़ा करके पोई टेसू/ पलाश , गुलाब, बोगनविलिया नारंगी के छिलके के गीले और सूखे गुलाल प्राकृतिक रंग बनाने सीखे बनाने सिखाये । उन्होंने बताया इस सप्ताह के दौरान, इंदौर शहर के स्कूलों, कॉलेजों , श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, एक्रोप्लिस , रोत्रक्ट्स पत्रकारिता ,बच्चे, केंद्रीय विद्यालय आईआईटी इंदौर, महिलॉयों के समूह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग आ, सनावादिया के शासकीय स्कूल , गांवों और और स्वयंसेवकों के समूह ने प्राकृतिक रंग बनाना सीखे और सभी ने उत्साह से संकल्प लिया वो प्राकृतिक होली
मनाएंगे | केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम मालवीय ने जनक दीदी को बहुत विनम्र धन्यवाद देते हुए कहा “अज प्रकृति दर्शन करने से अविभूत है ” सभी विद्यार्थीयों ने भी कहा बहुत प्रेरित हुए ।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर