Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 3:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हिस्ट्रीशीटर के घर से 46.20 लाख रुपए कीमत की कोडिन ड्रग एवं इंदौर सांसद के साले की फॉर्च्यूनर बरामद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 02 अप्रैल। जालौर जिले की भीनमाल थाना पुलिस की टीम ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के पुनासा निवासी मानाराम पुत्र वगता राम बिश्नोई को गिरफ्तार कर रहवासी मकान से 231 ग्राम मादक पदार्थ कोडिन ड्रग जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 46 लाख 20 हजार रुपये है। गिरफ्तार आरोपी के हिस्ट्रीशीटर बेटे के घर से भी पुलिस ने इंदौर सांसद के साले की चुराई गई फॉर्च्यूनर गाड़ी जप्त की है।

         एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ अन्न राज राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ बाबूलाल जांगिड़ के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने चारणियों की ढाणी पुनासा में मानाराम बिश्नोई के मकान में दबिश देकर 231 ग्राम कोडिन ड्रग बरामद की। एनसीआर टीम जोधपुर को सूचना देकर मौके पर बुलाया जिन्होंने जांच में कोडिन होना बताया।

         इस पर एनडीपीएस एक्ट में आरोपी मानाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में कोडिन बेटे भंवर लाल द्वारा खरीद कर लाना बताया। जिसे वह अपने दूसरे बेटे पप्पू राम के साथ छोटी-छोटी मात्रा में अन्य लोगों को बेच देता है।

इंदौर मध्य प्रदेश से चोरी फॉर्च्यूनर जब्त

एनडीपीएस की कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी मानाराम के हिस्ट्रीशीटर बेटे रूपा राम उर्फ पप्पू बिश्नोई के घर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की। जो इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के साले की है। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी पप्पू राम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

       एसपी यादव ने बताया कि आरोपी मानाराम और उसके दोनों बेटे रुपाराम उर्फ पप्पू राम एवं भंवर लाल के विरुद्ध कुल 18 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है, जिनमे अधिकतर मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के हैं।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

1 thought on “हिस्ट्रीशीटर के घर से 46.20 लाख रुपए कीमत की कोडिन ड्रग एवं इंदौर सांसद के साले की फॉर्च्यूनर बरामद”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर