Explore

Search

October 15, 2025 5:47 am

एशिया कप में होगा सामना…….’भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला कोच, अब टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE की टीम के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा. वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उसकी टक्कर ओमान की टीम से होगी.

भारत और ओमान के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय फैंस के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है. इस मैच में भारत का ही एक दिग्गज टीम इंडिया को मैच हराने के लिए पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगा.

Ginger For Hair Growth: जानें क्या कहती है रिसर्च……’हेयर ग्रोथ के लिए कितना फायदेमंद है अदरक…..

टीम इंडिया को ‘भारतीय कोच’ से खतरा

दरअसल, ओमान के कोचिंग स्टाफ में एक भारतीय दिग्गज शामिल है, जिसके रिकॉर्ड काफी दमदार हैं. इस कोच का नाम सुलक्षण कुलकर्णी हैं. सुलक्षण कुलकर्णी के पास कोचिंग का काफी अनुभव है, जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. सुलक्षण कुलकर्णी को जुलाई 2025 में ओमान क्रिकेट टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया था. वहीं, मई 2024 से शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट टीम ने भी उन्हें हेड कोच बनाया था.

सुलक्षण कुलकर्णी भारत की विकलांग क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं. उन्होंने 2019 में भारतीय टीम को विकलांग क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इतनी ही नहीं, वह मुंबई क्रिकेट टीम को भी रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बना चुके हैं. मुंबई की टीम ने सुलक्षण कुलकर्णी की कोचिंग में ही 2012-13 में रणजी ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा वह 2 सीजन के लिए विदर्भ क्रिकेट टीम के भी हेच कोच रह चुके हैं. 2018 में नेपाल क्रिकेट टीम ने भी उन्हें एक महीने के लिए बल्लेबाजी कोच बनाया था.

भारत का सामना कैसे करेगी ओमान की टीम?

सुलक्षण कुलकर्णी ने भारत-ओमान मैच पर एक बड़ा बयान दिया है. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं 10 साल तक आरसीएफ क्लब (राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स) का कप्तान रहा हूं. टाइम्स शील्ड में हम शायद आठवें स्थान पर थे और हमारे पास कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं था. फिर भी हम इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, टाटा, एसीसी जैसी टीमों को हरा देते थे जिनमें स्टार भारतीय खिलाड़ी होते थे.

मैंने एक ऐसी टीम का नेतृत्व किया जो दिलीप वेंगसरकर और संजय मांजरेकर जैसे टॉप भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली कारपोरेट टीमों को हरा देती थी. तो यही मेरा नजरिया है. सबसे कमजोर टीमों में से एक होने के बावजूद हमने पूरी आशा और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मैच जीते और मैं यही चाहता हूं कि ओमान के खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के खिलाफ भी यही करें.’

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर