Explore

Search

April 24, 2025 4:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहलगाम हमले पर बोले CM Yogi: ‘आतंकियों ने मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा, अब परिणाम देखेंगे’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए सीएम ने कहा कि यह घटना आतंकवादियों की हताशा को दर्शाती है और उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद का अंत हो रहा है। कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान…….’15 दिन मीठा न खाने से क्या होता है……

योगी आदित्यनाथ पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से बातचीत की। योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें कानपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वह वहां आतंकी हमले में मारा गया। यह आतंकियों द्वारा किया गया बेहद कायराना हमला है और यह दर्शाता है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांसों पर है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है। केंद्र सरकार की कार्रवाई आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाली है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ दिया। अब ये परिणाम देखेंगे।

योगी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने इलाकों का निरीक्षण किया है, और आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए आगे कदम उठाए जाएंगे। देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए। मैं शुभम द्विवेदी के परिवार से मिला हूं।अंतिम संस्कार होगा। शुभम द्विवेदी परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार शोक में है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। देश उनके साथ खड़ा है। मैं यह भी आश्वासन देता हूं कि इस भयावह घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह दोहरी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती रही है, और आगे भी इसी पर काम करती रहेगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर