पार्टी बीजेपी और विपक्षी दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के फूलपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने चुनावी मंच से कहा जब आप लोग 400 पार की बात बोलते हैं तो समाजवादी पार्टी के लोगों को चक्कर आने लगते हैं. चक्कर इसलिए भी आता है क्यूंकि जो इनके शागिर्द थे प्रयागराज और गाजीपुर वाले वे सब मिट्टी में मिल गए हैं. इसलिए इनको चक्कर आने लगते हैं, अभी इनका यह हाल है अगर 400 पार होगा तो पता नहीं इनका क्या हाल होगा.
सीएम योगी ने कहा कि 4 जून के परिणाम के बारे में सभी को पता है कि चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो मोदी ही. जनता कहती है की जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे. फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार. सीएम योगी ने कहा कि आज भारत सुरक्षित है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, सपा सरकार में अराजकता और दंगे होते थे. ये रामभक्तों, रामद्रोहियों के बीच चुनाव है, सपा का इतिहास काले कारनामों से भरा, जो राम विरोधी वो राष्ट्र विरोधी है.
वहीं इस जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग कांग्रेस की बारात में ढोल बजाने वाले लोग हैं. इनका कोई भरोसा नहीं कब और कहां पलट जाएं, कब किसका अपहरण कर ले. आपको सतर्क कर रहा हूं ये लोग आपको जाति के नाम पर बाटेंगे, लेकिन आपको गुमराह नहीं होना है. सपा ने आपको विकास से वंचित किया उसे आप वोट के लिए तरसा देना. सपा ने यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए तरसाया था आप उन्हें वोट के लिए तरसा देना.
बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है. इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट काटकर फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल को टिकट दिया है. वहीं सपा ने इस सीट से अमरनाथ मौर्या को चुनावी मैदान में उतारा है.