Explore

Search

October 15, 2025 3:50 am

संभल पर CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान………’क्या इतना प्राचीन मंदिर रातों-रात बना दिया…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने संभल में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? सीएम योगी ने कहा कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 साल पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है? 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर के कपाट शनिवार को खोले गए.

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने बेस्टफ्रेंड विवियन को किया नॉमिनेट……..‘बिग बॉस’ के घर में रिश्तों की डोर पर चली कैंची……

संभल-अयोध्या पर CM योगी का बड़ा बयान

सीएम योगी ने कहा एक कार्यक्रम में अयोध्या और संभल का जिक्र करते हुए कहा कि आज अगर अयोध्या में राम मंदिर पर फैसला नहीं आया होता और यहां राम मंदिर नहीं बना होता तो क्या अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन पाता? अयोध्या के अंदर की गलिया फोर लाइन की बन पाती? अयोध्या का इतना विकास हो पाता क्या? अयोध्या में आने वाला जनमानस प्रफुल्लित है.

उन्होंने कहा कि यहां आने वाला श्रद्धालू कृतज्ञता ज्ञापित करता है. मगर देश के संविधान का वास्तव गला घोंट करके, संविधान में चोरी से सेक्यूलर शब्द डालने वाले लोग अपने घर में शोक मना रहे हैं. उन्हें परेशानी है कि अयोध्या इतनी भव्य और दिव्य कैसे हो गई? उन्हें परेशानी इस बात की है कि हमलोगों ने तो दशकों तक शासन किया लेकिन कुछ नहीं कर पाए. वे अपने निक्कमेपन पर हमलोगों को कोस रहे हैं.

उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली

सीएम योगी ने कहा कि हम सब को इनके मानसिकता को देखना पड़ेगा. कल संसद में संविधान पर चर्चा हो रही थी लेकिन मुद्दा संभल का उठ रहा था. इन्हीं के समय में 46 साल पहले जिस मंदिर को बंद कर दिया गया वो मंदिर फिर से सबके सामने आ गया. इनकी वास्तविकता को सबसे सामने ला दिया. संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया?

क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है? उनलोगों का क्या कसूर था. जो भी इस पर चर्चा करेगा, उन्हें धमकी दी जाएगी और कुंभ के बारे में भी इसी प्रकार के दुष्प्रचार को लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.

46 साल बाद खुले मंदिर के कपाट

संभल में शिव और हनुमान मंदिर के कपाट दशकों बाद खोले गए. ये मंदिर 1978 में हुए विवाद के बाद से बंद था, जिसे शनिवार को खोला गया. पुलिस के द्वारा खोला गया है. मंदिर के कपाट खुलते ही वहां ओम नम: शिवाय और जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे. प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गए. आज यानी रविवार को इस मंदिर पूजा और रुद्राभिषेक किया गया.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर