Explore

Search

December 26, 2024 4:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान: चुनावी सभा में फिसली CM भजनलाल की जुबान……….’राहुल अपने पापा जी को भी ले आएं तो भी कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार अभियान जोरों पर हैं. बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और बोले कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगी.

इस दौरान सीएम भजनलाल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को हटाने के प्रस्ताव और सदन में चले लात घूंसों की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि  कांग्रेस धारा 370 को हटाने वालों के विरोध में खड़ी है.

Guava Benefits: फिर देखें कमाल……..’30 दिन तक लगातार करें अमरूद का सेवन…….

ये क्या बोल गए सीएम भजनलाल?

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, ‘कल आपने देखा होगा कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जो कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे. क्या ये हटा पाएंगे क्या? मैं आपसे पूछना चाहता हूं. राहुल गांधी जी आपकी तो बात छोड़िए, आप अपने पापा जी को भी ले आएं तो कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है.’ सीएम भजनलाल ने धारा 370 को खत्म करने के फैसले को मोदी सरकार द्वारा लिए गए प्रमुख फैसलों में से एक बताया.

इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा,  ‘हमने राममंदिर की तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाकर दिया. कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की जननी है .कांग्रेसी को नफरती भाषा पसंद है. राजस्थान में जब कन्हैया लाल की मौत हुई तो यह कांग्रेसी मुंह पर टेप लगाकर बैठ गए थे.’

आपको बता दें कि राजस्थान की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा. वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर