Explore

Search

November 27, 2025 4:17 pm

जयपुर में CM भजनलाल का करवा चौथ उत्सव: पत्नी को जल पिलाकर व्रत खोला, प्रेम का संदेश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: करवा चौथ जैसे पावन पर्व हमारी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक हैं, जो प्रेम, विश्वास और समर्पण की अटूट डोर से जुड़ी है. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर यह पर्व मनाया, जो न सिर्फ उनके व्यक्तिगत जीवन की आस्था को दर्शाता है, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश देता है.

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धर्मपत्नी संग विधिवत मनाया करवा चौथ, व्रत खुलवाया
मुख्यमंत्री और धर्मपत्नी ने मंदिर/घर में परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की. इस दौरान दीपक प्रज्वलित किए गए और उपवास के नियमों का पालन करते हुए व्रत पूर्ण किया गया. चंद्रोदय होने पर विधि-विधान से पूजा की गई और छलनी से चंद्रमा और फिर पति का मुख देखकर व्रत की प्रक्रिया को पूरा किया गया.
मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के पश्चात प्रेम और सम्मान के साथ धर्मपत्नी को जल ग्रहण करवाकर व्रत खोला. यह क्षण उनके वैवाहिक जीवन के प्रेम और समर्पण की अभिव्यक्ति था.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि करवा चौथ हमारी संस्कृति की उस परंपरा का प्रतीक है, जो जीवन में प्रेम और समर्पण को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा-ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व सभी माताओं और बहनों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए.
मुख्यमंत्री का यह कदम न सिर्फ पारिवारिक मूल्य दिखाता है, बल्कि जनता के लिए भी एक प्रेरणा बनता है कि व्यस्तता के बावजूद अपनी जड़ों और परंपराओं को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने अपने संदेश में सभी माताओं और बहनों से संपूर्ण समाज में प्रेम और समर्पण का संदेश फैलाने की कामना की.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर