Explore

Search

November 22, 2025 4:17 pm

CII Conference: मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा……’PM मोदी बोले……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

CII Conference: उद्योग संगठन सीआईआई के पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत अमरीका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अभी हम दुनिया की 5वीं आर्थिक शक्ति हैं। ग्लोबल जीडीपी में भारत की 16 फीसदी हिस्सेदारी है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, दुनियाभर के निवेशक उत्सुकता से भारत की ओर देख रहे हैं। घरेलू उद्योग को आगे आकर इस ‘सुनहरे अवसर’ का लाभ उठाना चाहिए। यह भारतीय उद्योग के लिए स्वर्णिम अवसर है। हमें इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। कांग्रेस की ओर से बड़े उद्योगपतियों पर लगातार निशाना साधे जाने के बीच पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को वेल्थ क्रिएटर बताते हुए उन्हें भारत की विकास यात्रा में ड्राइविंग फोर्स बताया। पीएम मोदी ने पूर्व की क्रांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

यूपीए का बजट ‘शरीर की सूजन’ जैसा

पीएम मोदी ने ‘शरीर की सूजन’ का उदारहण देते हुए वर्तमान सरकार और यूपीए सरकार के बजट के बीच का अंतर समझाया। पीएम मोदी ने कहा, जैसे कोई कमजोर व्यक्ति होता है, जिसका वजन कम है, लेकिन उसके शरीर में किसी बीमारी के कारण सूजन आ जाए और पहले की तुलना में कपड़े छोटे होने लग जाए तो क्या हम उसे हेल्दी मानेंगे? देखने में वो हेल्दी लगेगा, लेकिन वह होता तो कमजोर है। ठीक इसी तरह 2014 से पहले के बजट का हाल था। यूपीए सरकार के बजट के दौरान बड़ी घोषणाएं इसलिए की जाती थीं कि जीडीपी की सेहत अच्छी दिखे। पर सच्चाई यह है कि यूपीए के बजट में जो घोषणाएं होती थी वो भी जमीन पर उतरती ही नहीं थी। ये लोग इंफ्रास्ट्रक्चर पर तय की गई घोषित राशि भी नहीं खर्च पाते थे। हमने 10 साल में इस स्थिति को बदला है।

Fitness tips: रहेंगे बिल्कुल फिट और सेहतमंद…….’अपना लें ये 12 आदतें…….’

मैं अपनी बिरादरी में अपवाद

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है कि चुनाव से पहले जो बातें करते हैं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं, लेकिन मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं। उन्होंने कहा, मैं जो कहता हूं वह करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी रेखा से 25 करोड़ लोगों को बाहर निकाला गया है और अब भारत का टारगेट वैश्विक स्तर पर तीसरे नंबर की इकोनॉमी है।

यूपीए-राजग के बजट की तुलना की
  • पीएम मोदी बोले, 2014 में यूपीए का अंतिम बजट 16 लाख करोड़ रूपए का था। आज बजट तीन गुना बढक़र 48 लाख करोड़ रूपए पहुंच गया है।
  • 2014 में यूपीए सरकार का कैपिटल एक्सपेंडिचर बजट 2 लाख करोड़ रुपए था। 10 साल बाद 2024 में कैपिटल एक्सपेंडिचर बजट 5 गुना बढक़र 11.11 लाख करोड़ रुपए है।
  • 2014 में 50 करोड़ कमाने वाली एमएसएमई को 30त्न कॉरपोरेट टैक्स देना होता था, आज यह रेट 22 फीसदी है।
  • 2014 में कंपनियां 30 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देती थीं, आज 400 करोड़ रुपए तक की आय वाली कंपनियों के लिए यह रेट 25 फीसदी है।
  • हमने यूपीए सरकार के 10 वर्षों की तुलना में रेलवे बजट को 8 गुना, राजमार्ग बजट को 8 गुना, कृषि बजट को 4 गुना और रक्षा बजट को दोगुने से अधिक बढ़ाया है।
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर