Explore

Search

October 17, 2025 7:39 am

China-Taiwan News: आसमान में दिखे दर्जनों लड़ाकू विमान…….’ड्रैगन की बढ़ती बौखलाहट, ताइवान के करीब चीन की सैन्य हलचल तेज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

China-Taiwan News: ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। ताइवान को लेकर चीन की आक्रामकता बढ़ती ही जा रही है। अमेरिका ने चेताया था कि ताइवान के खिलाफ चीन नापाक चाल चल सकता है। इस बीच अब ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन ने उसके देश के आसपास के हवाई क्षेत्रों में 58 चीनी लड़ाकू विमानों और 9 चीनी नौसैनिक जहाजों का पता लगाया है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि इनमें से 45 विमानों ने मध्य रेखा पार तक पार कर ली और ताइवान के उत्तरी, मध्य, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी एडीआईजेड (वायु रक्षा पहचान क्षेत्र) में प्रवेश किया।

चीन ने तैनात किए कई लड़ाकू विमान

ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “आज सुबह 6 बजे  तक ताइवान के आसपास 58 PLA विमान, 9 चीनी नौसेना के जहाज और 1 आधिकारिक जहाज का पता चला है। हमने स्थिति पर नजर रखी है और कार्रवाई की है।”

बता दें कि बुधवार (16 जुलाई) को ताइवान ने PLA विमानों (जिनमें J-16, KJ-500) की 38 उड़ानों का भी पता लगाया था। इन 38 में से 28 उड़ानों ने ताइवान में मध्य रेखा को पार किया और उसके मध्य और दक्षिण-पश्चिमी एडीआईजेड में प्रवेश किया।

जानिए एक्सपर्ट की राय…….’डायबिटीज़ मरीजों के लिए “फास्टिंग” फायदेमंद या नुकसानदायक!

तो इस वजह से बौखलाया हुआ है ड्रैगन?

चीन और ताइवान के बीच तनाव जारी है। बीते दिनों ही चीनी स्टेट टीवी ने घोषणा की है कि चीन, ताइवान को वापस लेने की योजना बना रहा है। वहीं, ड्रैगन ताइवान में चल रहे सैन्य अभ्यास से भी बौखलाया हुआ है। दरअसल, चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान ने 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया है। इसके तहत राजधानी ताइपे के हवाई अड्डे के पास HIMARS और पैट्रिएट जैसे मिसाइल सिस्टम भी तैनात कर दिए हैं। इनकी तैनाती चीन के संभावित हमले से रक्षा के उद्देश्य से की गई हैं। इतना ही नहीं ताइवान ने अपने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास टैंक और मोर्टार लॉन्चर वाहन भी तैनात कर रखे हैं। बताया जा रहा है कि ताइवान की इसी कार्रवाई से चीन नाराज है।

चीन और ताइवान के बीच विवाद

गौरतलब है कि चीन और ताइवान के बीच विवाद दशकों पुराना है। जहां एक ओर तो ताइवान को चीन अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है। वहीं, ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश मानता है। वहीं, ताइवान के मुद्दे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच टकराव बना रहता है। क्योंकि अमेरिका ताइवान को एक देश के रूप में मान्यता देता है। साथ ही उसे सुरक्षा की गारंटी दे रखी है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर