जयपुर, 8 अप्रैल। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जयपुर विकास प्राधिकरण का सोमवार सुबह दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं बैठक ली तथा महत्वपूर्ण निर्देश दिए। दौरे के दौरान एवं बैठक में जयपुर विकास आयुक्त, जेडीए सचिव सहित जेडीए के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थिति रहें।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
मुख्य सचिव महोदय ने समस्त अधिकारियों को कार्य प्राथमिकता एवं समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेडीसी द्वारा साप्ताहिक रूप से पत्रावली डिस्पोजल की मॉनिटरिंग नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों को फाइले अनावश्यक रूप से रोकने एवं ईमानदारी और निष्ठा से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने अभियांत्रिकी निदेशकों को प्रोजेक्टस की साप्ताहिक रूप से समीक्षा बैठक कर निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यो के प्राप्त बिलों का भुगतान समयबद्ध रूप से करवाने हेतु अभियांत्रिकी निदेशकों को निर्देश दिए।
उन्होंने प्रवर्तन शाखा द्वारा की जा रही है कार्यवाहियों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा सही एवं प्रभावी कार्यवाही करने से विभाग की विश्वनीयता बढती है। आमजन को अत्यधिक राहत देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगो के आपसी झगड़े में विभाग को नहीं पड़ना चाहिए एवं 100 प्रतिशत जनहित, राज्य हित एवं जेडीए हित में कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण रोकथाम हेतु प्रयास कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही न्यायालयो में भूमि से संबंधित लंबित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी की जाए।
श्री पंत ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि व्यक्तिगत एवं कार्यालय में अनुशासन लाएं। सभी प्रकोष्ठों के प्रमुखों को अपना दायित्व ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेडीए परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सामुहिक रूप से सुनिश्चित करवानी है।
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों के लिए उन्हें सादर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं निर्देषों की पालना करने के लिए कहा।
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं रिकॉर्ड को सिस्टमैटिक रूप से व्यवस्थित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
जेडीए में पत्रावलियों को तीन श्रेणियां में ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसमें ए एवं बी कैटेगरी की अधिकतर फाइले ऑनलाइन की जा चुकी है और सी कैटेगरी की फाइल भी जून माह तक ऑनलाइन कर दी जाएगी। इसके साथ ही फाइलों का निस्तारण भी 1 से 5 घंटे में ही किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जेडीए में दोपहर 3 से 5 बजे तक निरंतर रूप से जनसुनवाई की जा रही है।
प्रत्येक कार्य की साप्ताहिक रूप से मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेन पॉवर गैप को दूर करते हुए फाइल ऑनलाइन करने के प्रयास किया जा रहे हैं।