दौसा। जिले के लेखाधिकारियों एवं लेखाकर्मियों का नववर्ष स्नेह मिलन, निर्वाचन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमे प्रदेश सभाध्यक्ष बृजेश, आईएफएम संयुक्त निदेशक जय कौशिक ने कार्यक्रम में मौजूद रहें । प्रदेश संयुक्त सचिव महेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष बाबूलाल छाबडी द्वारा पद से इस्तीफा देने के कारण प्रदेश सभाध्यक्ष द्वारा मुख्य लेखाधिकारी रामचरण मीना, कोषाधिकारी जगदीश मीणा को संयुक्त रूप से एसोसिएशन का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। इस दौरान अकाउंट एसोसियन के चुनाव करवाए गए जिसमे
चेतराम बैरवा को जिलाध्यक्ष उम्मीदवार होने पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी पूरणमल सैन, नीरज परेवा, मुंशीराम मीणा व मनोज कुमार मीणा द्वारा सेवानिवृत लेखा साथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अति. कोषाधिकारी कैलाशचंद मीणा, वरिष्ठ लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार , छोटूराम मीणा, हरसीराम मीणा, किशनसहाय मीणा, डॉ. ज्ञानप्रकाश मेहरा, शिवचरण मीणा, प्रभूलाल वर्मा, राजेश गुप्ता, हरि सिंह मीणा, धर्मेन्द्र मीणा, गिर्राज मीणा, सुनीता गुर्जर, जयकिशन बैरवा, प्रभूलाल वर्मा, हरसहाय मीणा, नीरज शर्मा, सरिता मीणा, विकास शर्मा, महेन्द्र सैनी, वनकेश मीणा, मनोज कुमार मीना, राजू मीणा, धीरज शर्मा, योगेन्द्र कुंडारा, सरिता मीणा, नवीन मेहरा, महेंद्र सैनी, कपिलमोहन मीणा, सावत्री बाई, प्यारसिंह, रघु आटोलिया सहित जिले के अन्य लेखाकर्मी मौजूद रहें ।
Author: विजेन्द्र कुमार सैनी
बसवा संपर्क सूत्र 8209111390