Explore

Search

January 10, 2025 8:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

FD Rate: चेक करें इंटरेस्ट रेट…….’नए साल में ये बैंक ऑफर कर रहे हैं 9% का ब्याज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

FD Rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अब भी 9% तक का आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। यह ब्याज दर ₹3 करोड़ से कम की जमा अमाउंट और 60 साल से कम उम्र के निवेशकों के लिए उपलब्ध है।

सोनू सूद: बताई वजह क्‍यों किया इनकार……..’सोनू सूद का खुलासा- मुझे मुख्‍यमंत्री, उपमुख्‍यमंत्री बनने का मिला ऑफर……

कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं 9% ब्याज?

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1001 दिनों की पीरियड पर 9% ब्याज।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2-3 साल की पीरियड पर 8.60% ब्याज।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: 18 महीने की पीरियड पर 8% ब्याज।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 888 दिनों की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2-3 साल की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1-3 साल की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 12 महीने की पीरियड पर 8.25% ब्याज।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2-3 साल या 1500 दिनों की पीरियड पर 8.50% ब्याज।

क्या छोटे फाइनेंस बैंक सुरक्षित हैं?

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) छोटे फाइनेंस बैंकों को नियमित करता है और उन पर सख्त नियम लागू करता है। सभी बैंकिंग मानदंड जैसे वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) और नकद आरक्षित अनुपात (CRR), छोटे फाइनेंस बैंकों पर भी लागू होते हैं। इसलिए ये बैंक अन्य बैंकों जितने ही सुरक्षित माने जा सकते हैं।”

एफडी पर ब्याज पेमेंट का ऑप्शन

एफडी निवेश पर मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर ब्याज पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। छोटे फाइनेंस बैंक आकर्षक ब्याज दरें देते हैं। निवेशकों को अपनी वित्तीय योजना और जोखिम लेने की

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर