Explore

Search

December 25, 2025 4:17 am

Chardham Yatra 2025: केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे दो मई को……’चार धाम यात्रा की आज से होने वाली है शुरुआत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश भर में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। अब आगामी छह महीनों तक चार धाम के दर्शन आम जनता के लिए खुले रहने वाले है। इस दौरान श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

बता दें कि चारधाम की यात्रा दुनिया की पवित्र यात्राओं में शुमार है। चार धाम यात्रा के सभी पवित्र स्थलों में सबसे शीर्ष पर है। ये अलग अलग देवी देवताओं को समर्पित है। केदारनाथ धाम कुल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। केदारनाथ धाम भगवान शिव को समर्पित है। बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु का वास है। गंगोत्री धाम गंगा माता और यमुनोत्री धाम यमुना जी को समर्पित माना गया है.

आखिर ऐसा क्या हो गया था……’इस एक्ट्रेस के चक्कर में भिड़ गए थे सनी देओल और अक्षय कुमार!

खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

अक्षय तृतीया के साथ ही चारधाम की पवित्र यात्रा की शुरुआत हो जाती है। गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 10.30 खुल चुके है। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट भी 11.50 मिनट पर खुले है। केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कपाट दो मई शुक्रवार को सुबह सात बजे खुलेंगे। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खोले जाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था है बेहद कड़ी

इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। चारधाम यात्रा मार्ग के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था अधिक कड़ी और सख्त की गई है। चारधाम की यात्रा के रुट पर 2 सुपर जोन, 7 जोन और 26 सेक्टर बांट दिए गए है। यात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों की तैनाती की गई है। कुल 850 कर्मी पीएसी, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड टीम के भी तैनात हुए है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर