Explore

Search

October 16, 2025 7:04 pm

इंदौर: होलकर कॉलेज में हड़कंप! छात्रों ने प्राचार्या की फर्जी मौत की अफवाह फैलाकर रुकवाई परीक्षा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
मध्यप्रदेश के शिक्षा जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में कुछ छात्रों ने परीक्षा रुकवाने के लिए ऐसा झूठ फैलाया कि पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया. दो छात्रों ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनामिका जैन के निधन की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी!
जैसे ही यह खबर छात्रों के बीच फैली, कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. कई स्टूडेंट्स ने क्लास छोड़ दीं, कुछ ने परीक्षा स्थगित करने की मांग शुरू कर दी. बात कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया से स्टाफ और कॉलेज प्रशासन तक पहुंच गई और जब प्राचार्या खुद सामने आईं तो सभी दंग रह गए!
परीक्षा से बचने का शातिर प्लान
जानकारी के मुताबिक, कॉलेज के दो छात्रों ने यह पूरी साजिश इसलिए रची ताकि परीक्षा रुक जाए और उन्हें तैयारी के लिए वक्त मिल सके. उन्होंने मोबाइल से एक फर्जी मैसेज तैयार किया जिसमें लिखा था कि “होलकर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनामिका जैन का निधन हो गया है” और उसे सोशल मीडिया ग्रुप्स और व्हाट्सएप चैट्स पर वायरल कर दिया.
कुछ ही मिनटों में यह मैसेज तेजी से फैल गया, और कॉलेज के कई छात्रों ने इस पर यकीन कर लिया. कई स्टूडेंट्स ने क्लास छोड़ दी, वहीं कुछ ने प्रिंसिपल ऑफिस में जाकर जानकारी लेने की कोशिश की.
प्राचार्या की प्रतिक्रिया मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं
जब प्राचार्या डॉ. अनामिका जैन को यह बात पता चली तो वे खुद कॉलेज पहुंचीं और स्टाफ व छात्रों को बुलाकर कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. किसी ने शरारत या गलत मकसद से यह झूठ फैलाया है. कॉलेज प्रशासन ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत भंवरकुआं पुलिस थाने में की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उन दो छात्रों की पहचान भी कर ली गई है जिन्होंने यह फर्जी मैसेज फैलाया था.
पुलिस का कहना है कि फर्जी खबर फैलाना गलत है
भंवरकुआं पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दोनों छात्रों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या गलत सूचना शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.
कॉलेज में सख्ती बढ़ाई गई
होलकर साइंस कॉलेज प्रशासन ने घटना के बाद सभी छात्रों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी खबर की पुष्टि पहले कॉलेज नोटिस बोर्ड या आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से करें. कॉलेज अब सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी तंत्र भी बनाने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर