Explore

Search

November 14, 2025 12:29 am

दिल्ली के रिठाला में आग से कोहराम, 500 झुग्गियां जलकर राख; सैकड़ों लोग हुए बेघर, 1 की मौत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बसी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 29 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब 400 से 500 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और इनमें रहने वाले हजारों लोग बेघर हो गए। वहीं दो लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए, इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई। इस घटना में एक बच्चे के घायल होने की खबर है।

 

जानकारी के अनुसार, रोहिणी सेक्टर-5 में शुक्रवार रात करीब 10:56 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली जल बोर्ड स्टाफ क्वार्टर के नजदीक झुग्गियों में आग लग गई। आग लगभग 400-500 झुग्गियों (झोपड़ियों) में लगी थी। आग पर शनिवार सुबह काबू पा लिया गया। राजेश नाम का एक व्यक्ति (उम्र लगभग 30 साल) जल गया और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मुन्ना नाम के एक मृत व्यक्ति (उम्र लगभग 30 साल) का शव बरामद कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

दिल्ली फायर ऑफिसर एस.के. दुआ ने एएनआई को बताया, “हमें जानकारी मिली थी कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झुग्गियों में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं। कुल 29 फायर टेंडर मौके पर हैं और आग अब काबू में है। खबर है कि एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। किसी और के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।”

कई LPG सिलेंडर फटने से आग लोगों में फैली दहशत

पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) ने बताया कि उन्हें रात करीब 10:56 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 15 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई LPG सिलेंडर फटने से आग और भड़क गई और इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।

इलाके से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया, जबकि स्थानीय लोग अपना सामान बचाने और सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे थे। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आग को और फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त फायर टेंडर स्टैंडबाय पर रखे गए हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर