Champions Trophy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आजम पर निशाना साधा और उन्हें धोखेबाज (फ्रॉड) कहा। बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 26 गेंदों में 23 रन बनाए और हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए। बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
बोले- संभाजी महाराज से बड़ा कुछ नहीं…..’राज ठाकरे से मिले ‘छावा’ के डायरेक्टर, हटाया डांस सीन…….
शोएब अख्तर ने बाबर आजम को बताया फ्रॉड
भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद शोएब अख्तर बुरी तरह से भड़क गए और बाबर की तुलना विराट कोहली से किए जाने को लेकर कह कि किंग कोहली के पास विरासत है जबकि बाबर आजम फ्रॉड है। उन्होंने बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी पर टिप्पणी करते हुए गलत रोल मॉडल चुनने के लिए उनकी आलोचना की।
शोएब अख्तर ने गेम ऑन है नाम के शो में कहा कि हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है, सचिन तेंदुलकर और उन्होंने 100 शतक बनाए हैं और विराट कोहली उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बाबर आजम का हीरो कौन है, टुक टुक (क्रिकेटर का कोई जिक्र नहीं)।
बाबर शुरू से ही धोखेबाज थे
शोएब अख्तर ने आगे कहा कि आपने गलत हीरो चुन लिए हैं। आपकी सोच गलत है। आप शुरू से ही धोखेबाज थे। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहता। मैं यह सिर्फ इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं। इसके अलावा शोएब अख्तर विराट कोहली की पारी से प्रभावित नजर आए जिन्होंने अपना 51वां वनडे शतक बनाया और टीम को 6 विकेट से मैच जिताने में मदद की।
शोएब ने कहा कि हमने पहले भी ऐसा देखा है। जब आप विराट कोहली से कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वह शतक बना देंगे। उन्हें सलाम है और वह सुपरस्टार की तरह हैं साथ ही वह सफेद गेंद से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं वो आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं और उनके बारे में कोई संदेह नहीं है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और पूरी भारतीय टीम प्रशंसा की हकदार है।
