Shoaib Akhtar on Virat Kohli Form ahead of Champion’s Trophy 2025: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ और रन चेज मशीन विराट कोहली का हालिया फॉर्म फैंस को निराश कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट ने पर्थ में एक शतक जरूर लगाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े सीरीज में जहाँ टीम को जीत को दरकार थी ताकि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच जाये लेकिन भारत को 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और WTC फाइनल का सपना टूट गया.
अब टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज है जहां भारत टी20 और वनडे मुकाबले खेलेगी उससे ठीक बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिंसा लेना है. ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म कैसे वापस आएगा इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar on Virat Kohli Batting Form) ने (स्पोर्ट्स तक) पर बात करते हुए कहा,
Bigg Boss 18: बोलीं- दर्शकों को उल्लू बनाया जाता है…….’एक्स-विनर शिल्पा शिंदे का खुलासा……
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Team India Squad) का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है. इसका आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. मेजबान देश और गत विजेता के रूप में, पाकिस्तान अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम तीन ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.