Explore

Search

December 6, 2025 10:08 pm

CG News: ऐसे कर सकते हैं आवेदन………’ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, अब RTO दफ्तर के नहीं लगाने पड़ेंगें चक्कर….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए अब आरटीओ दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पडे़गा। घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने पर नए लाइसेंस की होम डिलिवरी होगी। परिवहन विभाग द्वारा नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत लाइसेंस का नवीनीकरण करने के लिए 450 रुपए शुल्क जमा करने और डाक्टर का मेडिकल प्रमाणपत्र जमा करना पडे़गा।

CG News: इसकी औपचारिकता पूरी होने के बाद दस्तावेजों की जांच होगी। साथ ही किसी भी तरह की त्रुटि नहीं मिलने पर डीएल बनाया जाएगा। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाने वालों के लिए परिवहन सुविधा केंद्रों को इसके लिए अधिकृत किया गया है।

Health Tips: सेहत को मिलेंगे अनेकों फायदे……..’कई बीमारियों का इलाज करेगा इन तीन मसालों का मिश्रण…..

CG News: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

डीएल का नवीनीकरण कराने के लिए आवेदनकर्ता को www.parivahan.cg.com या फिर cg transport में जाकर क्लिक करना होगा। इसके खुलने के बाद जिले का चयन कर नवीनीकरण वाले कालम में जाना पडे़गा। इसके बाद डीएल का डिटेल, आधार कॉर्ड और डाक्टर के मेडिकल प्रमाणपत्र को अपलोड करना होगा। साथ ही 450 रुपए शुल्क ऑनलाइन पेटीएम, गूगल-पे और फोन-पे से राशि जमा करना पडे़गा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद फार्म को सबमिट करने पर यह आटो मोड में परिवहन विभाग की साइट में सबमिट हो जाएगा।

बदलाव करने के लिए लगेगा अतिरिक्त शुल्क

डीएल में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर और बदलाव करने पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आरटीओ दफ्तर में जाकर दस्तावेजी साक्ष्य जमा करना होगा। इसके लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करना पड़ेगा। इसके आधार पर नए डीएल में बदलाव किया जाएगा। अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने बताया कि नई व्यवस्था लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर