Explore

Search

November 25, 2025 6:58 pm

जे. के. लॉन अस्पताल में मरीजों संग मनाया गणतंत्र दिवस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। सविधान लागू होने की खुशी में गणतंत्र दिवस प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया गया हर और तिरंगा प्यारा लहराया गया। लेकिन जेके लोन अस्पताल के सर्जिकल इकाई दितीय का गणतंत्र दिवस पर नजारा ही कुछ और था। वार्ड में भर्ती मासूम बच्चे जिनके किसी के हाथ में ड्रिप लगी है तो किसी को इंजेक्शन लेना पड़ रहा था ऐसे में इन मासूम बच्चों और इनकी तिरमदारी में लगे परिजनों को इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल कर उनके अधरो पर मुस्कान लाने का कार्य करती नजर आई।

वार्ड प्रभारी नीलम नावरिया और उनकी टीम साथ में इस पावन अवसर के सहभागी बने इकाई प्रमुख सीनियर प्रोफेसर,चीफ कॉर्डिनेटर एसएमएस मेडिकल कॉलेज डा. प्रवीण माथुर,अस्पताल अधीक्षक कैलाश मीणा,उपाधीक्षक डा. हरीराम मीणा,सीनियर प्रोफेसर रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट Dr .अन्नू भंडारी,मेडिसन विभागाध्यक्ष Dr.कुसुम देव पूरा, सर्जिकल विभागाध्यक्ष डा. अरविंद शुक्ला, वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि रिटायर्ड मेडिकल सुप्रीटेनडेंट जेके लोन अस्पताल dr .नरपत सिंह शेखावत। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो ने वार्ड में भर्ती मासूम बच्चों संग इस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर बच्चो को बिस्किट ,चॉकलेट,लड्डू के साथ खुशियां बाटते नजर आए। वार्ड में भर्ती मासूम बच्चों के साथ ही परिजनो की खुशी देखने लायक थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर