नई दिल्ली। यदि आप ग्रेजुएट हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आपको अप्रेंटिस का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। यह भर्तियां भारत के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसबीआई की शाखाओं में होनी हैं।
अप्रेंटिस के 8500 पदों पर आज से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है, जो उम्मीदार आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है।
बता दें कि एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की उम्र 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 31 अक्टूबर, 2020 से की जाएगी।
एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2020 हेतु उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार होगी। पहले चरण की लिखित परीक्षा जनवरी 2021 में होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। इस परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी।
ध्यान रहें, लिखित परीक्षा में 0.25 निगेटिव मार्किंग भी होगी। एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को एसबीआई के विभिन्न ब्रांचों में तैनात किया जाएगा।अप्रेंटिस के दौरान अभ्यर्थियों को पहले साल 15000 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 16500 रुपये प्रतिमाह एवं तीसरे साल में 19000 प्रतिमाह रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह नियुक्ति 3 साल की अवधि हेतु होगी।
यह खबर भी पढ़े: कुल कोरोना संक्रमितों की सूची में राजस्थान दोबारा 11वें स्थान पर, सक्रिय केसों में छठे स्थान पर