Explore

Search

October 15, 2025 5:09 pm

कनाडा: निकला गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी……..’कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कनाडा पुलिस ने ओंटारियो के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर पर चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा किए गए हमले के मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है। हालांकि, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश होने सहित अन्य शर्तों के साथ रिहा भी कर दिया है। बड़ी बात यह है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी खालिस्तानी आतंकी और सिख फोर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का बेहद करीबी है।

Katrina-Vicky: जानिए क्या है माजरा……..”कटरीना कैफ” के पति “विक्की कौशल” पर लगा ‘बहरूपिया’ होने का इल्जाम……

जनमत संग्रह का मुख्य आयोजक है आरोपी

पील क्षेत्रीय पुलिस (PRP) के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ब्रैम्पटन निवासी इंद्रजी गोसाल (35) है। उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और तय तरीख पर कोर्ट में पेश होने सहित अन्य शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया है। बता दें कि गोसाल खालिस्तान जनमत संग्रह का मुख्य आयोजक है। उसे गुरपतवंत सिंह पन्नू का दाहिना हाथ भी माना जाता है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद वह खालिस्तान जनमत संग्रह का काम देख रहा है।

क्या है मंदिर पर हमले का मामला?

ओंटारियो राज्य के ब्रैम्पटन शहर में 4 नवंबर को खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू सभा मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था। इस दौरान घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें खालिस्तानी झंडे लिए लोग दूसरे लोगों को बुरी तरह पीटते और दौड़ाते नजर आ रहे थे। आरोप है कि उन्होंने बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया है। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। कनाडा ने भी हमले की निंदा की थी।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर