Explore

Search

October 17, 2025 10:26 am

कैबिनेट सचिवालय ने जारी किया ये खास आदेश……..’CM नीतीश की पश्चिमी चंपारण से प्रगति यात्रा का आगाज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और योजनाओं का जायजा लेंगे। लोगों की राय भी जानेंगे। योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। वह दिन के 11 बजे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे।

यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे। दूसरे दिन 24 को पश्चिम चंपारण, 26 को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली जिले का दौरा करेंगे। कैबिनेट सचिवालय ने 23 और 24 की यात्रा को लेकर जारी आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र भ्रमण के दौरान और समीक्षा बैठक में नौ विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे। इन विभागों में शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सहकारिता और ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं.

डायरेक्टर ने झूठ फैलाने का लगाया आरोप………‘थिएटर्स खाली हैं, प्रोड्यूसर ही खरीद रहे टिकट’, नए फिल्ममेकर्स पर कंसा तंज…….

अन्य विभागों के पदाधिकारी वीडयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में अपराह्न दो बजे शामिल होंगे। जिला प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद (अपने द्वारा चिह्नित एक जिले में), राज्य स्तरीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अपने गृह जिला में उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। जिलाधिकारी इनसभी को समय पर बैठक में भाग लेने की सूचना अपने स्तर से देंगे। वहीं, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, संबंधित जिला परिषद के अध्यक्ष, केवल जिला मुख्यालय के महापौर-नगर परिषद के अध्यक्ष भी उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

781 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे

मुख्यमंत्री थरूहट समेत जिलावासियों को 781 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। 309 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शिकारपुर गांव भी जाएंगे, जहां मनरेगा पार्क, जीविका दीदियों से संवाद आदि कार्यक्रम में भाग लेंगे

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर