Explore

Search

December 6, 2025 8:21 pm

CA Final Result: कांदिवली की Sanskriti को CA फाइनल में मिली दूसरी रैंक, हर दिन करती थीं 8 से 10 घंटे पढ़ाई

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। देश को 8,650 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट मिले हैं। कांदिवली निवासी संस्कृति ने ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान पाकर मुंबई का नाम रोशन किया है। सीए फाइनल परीक्षा में संस्कृति ने 800 में से 599 अंक पाए हैं। वहीं, जयपुर के मधुर जैन ने 619 अंकों के साथ टॉप किया है। जयपुर के ही टिकेंद्र कुमार सिंघल व ऋषि मल्होत्रा 590 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

आईसीएआई के मुताबिक, सीए फाइनल की परीक्षा देशभर में 477 सेंटरों पर नवंबर 2023 में हुई थी। सीए फाइनल की ग्रुप-1 परीक्षा में 65,294 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 6,176 परीक्षार्थी (9.46%) पास हुए हैं। वहीं, ग्रुप-2 में 62,679 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 13,540 परीक्षार्थियों (21.6%) ने परीक्षा पास की है। दोनों ग्रुप में 32,907 परीक्षार्थी बैठे थे, इनमें से 3099 परीक्षार्थी (9.42%) पास हुए हैं।

हर दिन करती थीं 8 से 10 घंटे पढ़ाई
संस्कृति को सीए परीक्षा में दूसरा स्थान मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अपनी बिटिया के टॉप-2 में आने की सूचना पर मां अनुराधा भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का मौका मिलने पर बेटियां अच्छा प्रदर्शन करती हैं। संस्कृति के पिता अतुल परोलिया और भाई तुषार सीए हैं। संस्कृति का परिवार मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। उन्हें गणित और अकाउंट सब्जेक्ट में बहुत रुचि थी। इसका उन्हें सीए में भी बहुत लाभ मिला। संस्कृति ने 2022 में चर्चगेट स्थित एचआर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। संस्कृति ने कहा कि फिलहाल वह जॉब करेंगी और आगे एमबीए करने का इरादा है। वे हर दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं।

श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: 22 जनवरी को यूपी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी, योगी सरकार का आदेश

इंटरमीडिएट में विलेपार्ले के जय टॉपर
आईसीएआई ने सीए फाइनल के साथ सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया। इसमें विलेपार्ले के जय जिमूलिया 800 में से 691 अंक के साथ आल इंडिया टॉपर हैं। अहमदाबाद के तनय भगेरिया 688 अंकों के साथ दूसरे और सूरत के ऋषि मेवावाला 668 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रुप -1 में 16.78 प्रतिशत और ग्रुप-2 की परीक्षा में 19.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। दोनों ग्रुप की परीक्षा में 9.73 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जय ने बताया कि पिता देवांग और मां जिग्ना जिमूलिया दोनों सीए हैं। इससे परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिली। जय अभी विलेपार्ले के एनएम कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। वे इस परीक्षा के लिए 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर