Explore

Search

November 13, 2025 4:11 am

लेकिन चीन की अमेरिका को खुली चेतावनी……’टैरिफ पर तीन देशों का सरेंडर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिका ने कई देशों के साथ-साथ चीन के उत्पादों पर टैरिफ लगाया है, जिसके बाद चीन ने इस विवाद को वार्ता के जरिए सुलझाने की कोशिश की थी. दोनों देशों के बीच बात न बनने के बाद अब चीन के तेवर भी सख्त हो गए हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक टैरिफ के खिलाफ तुरंत जवाबी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. वहीं जापान, वियतनाम और बांग्लादेश पहले ही अमेरिका के सामने सरेंडर कर चुके हैं.

शी ने संदेश दिया, यदि अमेरिका व्यापार युद्ध चाहता है, तो चीन लड़ने के लिए तैयार है. अमेरिका ने अनुचित व्यापार प्रथाओं, बौद्धिक संपदा की चोरी और व्यापार असंतुलन का हवाला देते हुए सैकड़ों अरब डॉलर के चीनी सामानों पर टैरिफ लागू किया है. अब चीन भी इसका जवाब देने के लिए तैयार है. हालांकि चीन ने हफ्तों तक अमेरिका से कूटनीति तौर पर इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की है.

चीन ने शुक्रवार को ट्रंप के ‘पारस्परिक’ टैरिफ का जवाब अमेरिका पर रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ दिया और सख्त दृष्टिकोण का संकेत दिया.

Health Tips: खाली पेट इन फलों को खाने से बचें, नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत!

चीन अब नहीं करेगा वार्ता!

कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक न्यूद ने सोमवार को एक संपादकीय के साथ कहा कि बीजिंग अब किसी सौदे को करने के ‘भ्रम में नहीं फंसा हुआ है’, भले ही उसने बातचीत के लिए एक दरवाजा खुला रखा हो. चीन की प्रतिक्रिया ने पूरी दुनिया के बाजारों को झकझोर दिया है, जिससे निवेशकों में नए सिरे से चिंता पैदा हो गई है, क्योंकि निवेशक एक लंबे और विध्वंसकारी व्यापार युद्ध के लिए तैयार हैं.

ट्रंप ने रविवार को एक विद्रोही लहजे में कहा कि वह तब तक करों में कटौती के लिए सौदे नहीं करेंगे, जब तक कि वे उस देश के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे को खत्म नहीं कर देते. जिसके बाद चीन ने बी रणनीति में बदलाव कर लिया है.

बातचीत से पहले लड़ना जरूरी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई में फुडान यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर अमेरिकन स्टडीज के डायरेक्टर वू शिनबो ने चीन के रुख के बारे में कहा, “हमारा मानना है कि किसी सौदे पर बातचीत करने से पहले हमें लड़ना होगा, क्योंकि दूसरा पक्ष पहले लड़ना चाहता है.” ट्रंप -शी के बीच बातचीत की संभावना पर वू ने कहा, “आपने अभी-अभी मुझे थप्पड़ मारा है और मैं आपको फोन करके माफी नहीं मांगने वाला हूं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर