सैमको की रैंक-एमएफ़ ने लॉन्च किया स्मार्ट एसआईपी

सैमको की रैंक-एमएफ़ ने लॉन्च किया स्मार्ट एसआईपी

नई दिल्ली। फिनटेक स्टार्ट-अप तथा डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी सैमको सिक्योरिटीज ने रैंक-एमएफ़ के माध्यम से 'स्मार्ट-एसआईपी' लाँच करने की घोषणा की है। 

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: विवादों के चलते इन बाबाओं को मिला जेल का रास्ता, लगे थे ये घिनोने आरोप...

कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि रैंक-एमएफ़ दरअसल म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में अनुसंधान और निवेश का एक प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य म्यूचुअल फंड निवेश में निवेशकों के लिए बड़े पैमाने पर उपलब्ध 3000 योजनाओं में से सही योजना के चयन में सहायता प्रदान करना है। 

यह खबर भी पढ़े: आईपीएफटी ने प्रधानमंत्री से मिलने से किया इंकार

रैंक-एमएफ़ का स्मार्ट-एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए ऑर्डर का एक नवीन स्वरूप है। यह ऑटोमेटिक तरीके से कम क़ीमत पर खरीद और अधिक क़ीमत पर बिक्री के नियम का पालन करता है, जो नियमित एसआईपी के विपरीत है। 

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

स्मार्ट-एसआईपी के ऑर्डर में बाजार की क़ीमतें महंगी होने पर कम जोखिम वाले लिक्विड फंड में निवेश किया जाता है और बाजार की क़ीमतें सस्ती होने पर इक्विटी फंड में अधिक पैसा लगाया जाता है।

गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166

From around the web