Explore

Search

March 13, 2025 3:43 am

Business Ideas: कम लोगों को पता है ये बिजनेस, 99% लोग हो रहे हैं सफल……’घर बैठे कोई बन रहा लखपति तो कोई करोड़पति….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश में ज्यादातर घरों में सुबह की शुरुआत चाय से होती है. इसके नाम से ही चाय पीने की तलब सी पैदा हो जाती है. चाय सामाजिक समरसता का भी उदाहरण है, क्योंकि क्या गरीब क्या अमीर, सभी चाय के तलबगार हैं. चाय की मांग भारत ही नहीं विदेश में भी है. ऐसे में चाय पत्ती का बिजनेस (Tea Leaf Business Idea) आपको मालामाल बना सकता है.

चाय पत्ती के बिजनेस के जरिए आप घर बैठे ही आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं. खास बात है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत पैसे की जरूरत नहीं है. इस बिजनेस को केवल 5,000 रुपये के निवेश के साथ ही शुरू किया जा सकता है.

Business Idea: हर महीने होगी बंपर कमाई……..’नौकरी के साथ कम पैसे में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस….

कई तरीके से कर सकते हैं चाय पत्ती का बिजनेस

चाय की पत्ती का कारोबार कई तरह से कर सकते हैं. बाजार में खुली चाय बेच सकते हैं या फिर रिटेल और होलसेल भाव में भी चाय पत्ती का कारोबार कर सकते हैं. इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां से चाय बेचने के लिए फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. खुली चाय पत्ती बेचने की फ्रेंचाइजी बेहद कम पैसे में मिल जाती है. इसकी बिक्री पर आकर्षक कमीशन मिलता है. इसके अलावा एक ऑप्शन डोर टू डोर बिक्री कर सकते  है. आप खुली चाय पत्ती को अच्छी तरह पैकिंग करके बेच सकते हैं.

हर महीने होगी कमाई

असम और दार्जिलिंग की अच्छी चाय पत्ती होलसेल भाव में 140 से 180 रुपये किलो आसानी से मिल जाती है. इसे आप स्थानीय बाजार में 200 से 300 रुपये प्रति किलो के रेट में बेच सकते हैं. सिर्फ 5000 रुपये में शुरू होने वाले इस बिजनेस से हर महीने 20,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं. अगर आप अपने कारोबार को ब्रांड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर