Explore

Search

October 8, 2025 9:50 pm

Business Idea: फौरन बन जाएंगे लखपति……..’रक्षाबंधन पर शुरू करें राखी का बिजनेस……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। अगर आप भी इस मौके पर कोई बिजनेस आइडिया सोच रहे हैं तो राखी बनाने और बेचने (Rakhi making and selling) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार भी नजदीक आ रहा है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर राखियों का बाजार (Rakhi Market) गुलजार रहता है। देश में इस त्योहार पर हजारों करोड़ रुपये का कारोबार होता है। ऐसे में आप भी त्योहारी मौसम में राखी का बिजनेस शुरू कर कुछ ही दिन में मोटी कमाई कर सकते हैं।

चीन की ओर से अलग-अलग डिजाइन की आकर्षक राखियां (Designer Rakhi) भारतीय बाजार में उतार दी जाती हैं। जिससे वो हजारों करोड़ रुपये कमा कर निकल जाता है। हालांकि मेक इन इंडिया मुहिम के तहत चीन को झटका लगा है। ऐसे में आप भी घर पर ही राखी बनाने का काम शुरू कर सकते हैं और चीन को झटका दे सकते हैं।

Actress Taapsee Pannu: लोगों ने की अभिनेत्री के विचारों की सराहना…….’पति के रिटायरमेंट पोस्ट पर तापसी का कमेंट हुआ वायरल……

राखी बनाने के बिजनेस में कितनी आएगी लागत?

अगर आपको डेकोरेटिव राखी बनाने का शौक है, तो आप यह कारोबार घर में ही शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस 20,000 से 50,000 रुपये में आराम से शुरू हो जाएगा। राखी बनाने के लिए रेशम के धागे, मोती, रंगीन ऊन, पेपर, सजावटी सामाान, स्टिकर्स, सूती धागे जैसे तमाम सामान थोक मार्केट से मिल जाएंगे। इस बिजनेस को बिना मशीनों के शुरू कर सकते हैं। जितनी शानदार डिजाइनिंग होगी। उतने ही अच्छे पैसे मिलेंगे। बच्चों के पसंददीदा कार्टुन करेक्टर, सुपरमैन, क्रिकेटर, नेताओं, फिल्मी कलाकारों वाले राखियों की हमेशा डिमांड रहती है।

राखी के बिजनेस से करें बंपर कमाई

घर में बनाई गई राखी को फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग बेबसाइट पर अकाउंट बनाकर बेच सकते हैं। इन राखियों को रिटेल मार्केट में भी बेच सकते हैं। बाजार में डिजाइनर राखियों के दाम की बात करें तो एक राखी 100 से 150 रुपये तक आती है। कुल मिलाकर आप अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग कर आकर्षक राखी बनाकर त्योहारी समय में ही लाखों रुपये कमा सकते हैं। राखी के रिटेल मार्केट के जरिए आसानी से 40 से 50 फीसदी का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर